Lucknow और Ghaziabad समेत इन शहरों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले DIG KALANIDHI NAITHANI 26 जनवरी को होंगे सम्मानित

Share This

 

उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक ने पिछले 1 वर्ष में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों की सूची जारी कर दी है. जिन्हें प्रशस्ति पत्र 26 जनवरी को दिया जाएगा. इसमें एक नाम झांसी के मौजूदा डीआईजी कलानिधि नैथानी का है. डीआईजी नैथानी को पिछले 1 वर्ष में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा. कल 54 अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.

शराब कांड से लेकर कई बड़े प्रकरण हुए

आईपीएस कलानिधि नैथानी को अलीगढ़ में उनके वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल के दौरान किए गए काम को ध्यान में रखते हुए यह पुरस्कार दिया गया है. अलीगढ़ में लगभग 2 साल तक एसएसपी रहने के दौरान उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने में बेहद अहम योगदान निभाया था. जिले में शराब कांड से लेकर कई बड़े प्रकरण हुए लेकिन सभी को डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बेहद सूझ बूझ से संभाला. डीआईजी कलानिधि नैथानी कड़क अनुशासन व बेहतर जनसुनवाई से लोगों में सकारात्मक छवि बनाने के लिए जाने जाते हैं. वह जिस जिले में तैनात रहे वहां प्रबंधन व कई आपरेशन की मदद में अपराध पर लगाम लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जिले में आम आदमी निडर होकर अपना काम कर सके यह सुनिश्चित करना डीआईजी नैथानी की प्राथमिकता होती है.

कानून व्यवस्था बनाए रखने में भी इन्होंने

अलीगढ़ में एसएसपी रहते हुए डीआईजी कलानिधि नैथानी ने एक दिन में 23 लोगों पर गैंगस्टर की कार्यवाही करके हर किसी को चौंका दिया था. किसान आंदोलन और एएमयू में कानून व्यवस्था बनाए रखने में भी इन्होंने अहम योगदान निभाया था. प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाने पर डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा कि इस सम्मान के लिए मैं पुलिस महानिदेशक महोदय एवं अपने सभी उच्च अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं. बतौर पुलिस अधिकारी मेरा यही ध्येय है कि बेहतर कानून व्यवस्था बनी रहे और लोग भयमुक्त माहौल में जीवन व्यतीत करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *