खुद को कल्कि का अवतार बताने वाले IPS को किया गया मुख्यालय से संबद्ध, DGP ने की कार्रवाई

Share This

हाल ही में मुरादाबाद में तैनात ट्रेनी आईपीएस अधिकारी रोहन झा अपने अजीबोगरीब व्यवहार के कारण सुर्खियों में आए थे। खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताने, चूहों की बलि देने और कछुओं पर मोमबत्ती लगाने जैसी हरकतों के चलते अब उन्हें पद से हटा दिया गया और मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया।

अजीब हरकतों से अधिकारियों में हैरानी

जनवरी 2024 के दौरान रोहन झा ने ऐसी हरकतें कीं, जिनसे उनके वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारी हैरान रह गए। वह चूहों की गर्दन काटकर उन्हें पुनर्जीवित करने का दावा करते थे। परेड ग्राउंड में अनियंत्रित रूप से गाड़ी दौड़ाना और कछुओं पर मोमबत्तियां लगाना भी उनकी अजीब गतिविधियों में शामिल था। जब इस संबंध में खबरें मीडिया में आईं तो डीजीपी प्रशांत कुमार ने बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य को मामले की जांच सौंप दी।

जांच के बाद हुई कार्रवाई

एसएसपी अनुराग आर्य ने मुरादाबाद जाकर मामले की गहराई से जांच की। उन्होंने संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए और सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की, जिसमें झा की गतिविधियां स्पष्ट रूप से दिखाई दीं। रिपोर्ट तैयार कर एडीजी रमित शर्मा की संस्तुति के साथ डीजीपी को सौंप दी गई। हालांकि, रोहन झा अवकाश पर थे, इसलिए उनका बयान दर्ज नहीं किया जा सका।

आरोपों की पुष्टि के बाद डीजीपी ने रोहन झा को मुरादाबाद से हटाकर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया। आगे की कार्रवाई उनकी विस्तृत जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी।

कौन हैं रोहन झा

रोहन झा 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और बिहार के निवासी हैं। उनका परिवार दिल्ली में रहता है और उनके पिता व अन्य परिजन आईएएस अधिकारी रहे हैं। उन्होंने गणित में बीएससी और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में एमबीए किया है। सितंबर 2024 में उनकी मुरादाबाद में तैनाती हुई थी और हाल ही में उन्हें वरिष्ठ वेतनमान में प्रोन्नति भी मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *