लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन बिल पेश किया जाएगा, जिसे लेकर उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। विशेष रूप से, अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखने और किसी भी संभावित असामाजिक गतिविधि को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा गया है। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को समय रहते नियंत्रित किया जा सके।
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग को तेज किया गया
डीजीपी के आदेशानुसार, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने, भड़काऊ पोस्ट करने या किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री साझा करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग को तेज कर दिया है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
डीजीपी के निर्देशों के बाद राज्य के कई शहरों में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया। संभावित विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। राजधानी लखनऊ में लोक भवन, विधानसभा, परिवर्तन चौक और हजरतगंज जैसे प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
इन जगहों पर खासतौर पर रखी जा रही नजर
गौरतलब है कि , 2019 में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस को सादी वर्दी में भी तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके। गश्त बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।