सिपाही भर्ती परीक्षा में ना होने पाए कोई गड़बड़ी, DGP और डीजी भर्ती बोर्ड ने दिए सख्त आदेश

Share This

 

यूपी में सिपाही भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया चल रही है, जिसको सही से संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग और शासन लगातार कुछ ना कुछ कदम उठा रहा है। इसी क्रम में बीती शाम राज्य के डीजीपी प्रशांत कुमार और डीजी भर्ती बोर्ड रेणुका मिश्रा ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अफसरों को निर्देश जारी किए। इन निर्देशों में उन्होंने साफ तौर पर ये कहा कि, लिखित परीक्षा सही से संपन्न हो, इसके लिए हर वो कदम उठाए जाएं जो जायज हों। दूसरी तरफ पेपर लीक करने वाले और सॉल्वर गैंग पर नजर रखने के लिए जिला पुलिस के साथ-साथ यूपी एसटीएफ को भी सक्रिय कर दिया गया है।

डीजी भर्ती बोर्ड ने दिए निर्देश

जानकारी के मुताबिक, वीडियो कांफ्रेंस के दौरान डीजी भर्ती बोर्ड रेणुका मिश्रा ने सभी जिलों के डीएम, एसपी और नोडल अफसर के साथ बैठक कर परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए विशेष निर्देश दिए हैं।
उन्होंने ये साफ तौर पर कहा है कि, परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र बांटने में टाइमिंग का विशेष ध्यान रखा जाए।

प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी सुचारू रूप से चल रहे हों ताकि अफसर केंद्रों पर नजर बनाए रखें। इसके साथ ही कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने से लेकर अन्य तैयारियां को पूरा कर लिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, हर केंद्र पर सही तरह से अभ्यर्थियों की जांच और उनकी स्कैनिंग की व्यवस्था की जाए। जिले स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाकर मॉनिटरिंग की जाएगी.पहचान पत्र के साथ कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया जाए।

डीजीपी नेे दिए निर्देश

डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को प्रश्न पत्र को लाने और आंसर शीट ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर के तर्ज पर ट्रैफिक को क्लियर रखने का निर्देश दिया है। परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी करने वाले सभी कर्मचारी अपने पहचान पत्र के साथ ड्यूटी देंगे। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी ताकि सोशल मीडिया के जरिए कोई भ्रामक पोस्ट या पेपर लीक होने या अन्य कोई अफवाह ना फैला सके। डीजीपी की तरफ से खास तौर पर वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, आगरा, गोरखपुर, मेरठ, नोएडा, लखनऊ की STF टीमों को अलर्ट कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *