आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का तीसरा दिन है। ऐसे में कल की तरह आज भी भारी तादाद में लोग रामलला के दर्शन को अयोध्या पहुंच रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा के तीसरे दिन मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे हैं। कल जिस तरह के भीड़ को संभालने के लिए शाम को अफसरों को मंदिर पहुंचना पड़ा था, ठीक उसी तरह से आज सुबह से ही यूपी के प्रमुख सचिव, गृह, संजय प्रसाद और डीजी लॉ एंड ऑर्डर, प्रशांत कुमार मंदिर के ‘गर्भ गृह’ के अंदर मौजूद हैं। उनकी निगरानी में पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं की आवाजाही में काफी अच्छी तरह से नजर रखें हैं।
23 जनवरी को खोला गया दरबार
जानकारी के मुताबिक, 22 जनवरी को अयोध्या के विशाल मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई। जिसके बाद लोगों के लिए मंदिर 23 जनवरी को खोल दिया गया। भगवान श्रीराम के दर्शन को लाखों लोगो का हूजूम पहले ही दिन पहुंच गया था। ऐसे में प्रमुख सचिव, गृह, संजय प्रसाद और डीजी लॉ एंड ऑर्डर, प्रशांत कुमार को जाकार मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालनी पड़ी थी।
आज भी मौजूद हैं अफसर
कल की तरह आज हालात ना बिगड़े, ऐसे में आज सुबह से ही प्रमुख सचिव, गृह, संजय प्रसाद और डीजी लॉ एंड ऑर्डर, प्रशांत कुमार रामलला के गर्भगृह में मौजूद हैं। वो श्रद्धालुओं की व्यवस्थित आवाजाही पर निगरानी रखे हुए हैं। इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारी मंदिर परिसर में मौजूद हैं। भक्तों को सुचारू दर्शन सुनिश्चित करने के लिए मंदिर परिसर में 8000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।