बरेली के मढ़ीनाथ क्षेत्र में किराए पर रहने वाले यूपी पुलिस के सिपाही मुकेश त्यागी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव घर के फर्श पर खून से सना मिला, जबकि दीवारों पर खून के छींटे और सिर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के बाद से उनकी पत्नी और बेटी का कोई सुराग नहीं है, दोनों के मोबाइल भी स्विच ऑफ हैं।
कमरे से आई बदबू
घटना की जानकारी मकान मालिक द्वारा पुलिस को तब दी गई जब बंद कमरे से दुर्गंध आने लगी। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची, जहां सिपाही का शव मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच की कमान खुद एसएसपी अनुराग आर्य ने संभाल ली है। फोरेंसिक टीम ने मौके से बाल, खून और कपड़ों के नमूने जुटाए हैं।
इसलिए किया गया था सस्पेंड
बताया जा रहा है कि मुकेश त्यागी पहले कोतवाली में तैनात थे, लेकिन अनुशासनहीनता और शराब की लत के चलते उन्हें निलंबित कर पुलिस लाइन भेजा गया था। पड़ोसियों के अनुसार, उनका पत्नी से अक्सर विवाद होता था और घटना से एक दिन पहले भी जोरदार झगड़ा हुआ था।
पुलिस हत्या और दुर्घटना दोनों पहलुओं से जांच कर रही है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं दोस्तों के साथ किसी रंजिश ने तो यह अंजाम नहीं लिया। कॉल डिटेल्स, मोबाइल डेटा और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अफसरों के मुताबिक, जल्द ही पूरा सच सामने लाया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।