मुरादाबाद : गोली चलने से सिपाही की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Share This

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सोमवार शाम एक दर्दनाक घटना घटी, जहां 30 वर्षीय कांस्टेबल शिवम कुमार की गोली लगने से मौत हो गई। फिलहाल ये गलती से गोली चलने की घटना मानी जा रही है, लेकिन असली वजह फॉरेंसिक जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल सिपाही की मौत से परिवार और पुलिस विभाग में शोक की लहर है। उनके सहयोगी और परिजन गहरे सदमे में हैं।

गोली लगने से मौके पर मौत

जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल शिवम कुमार आईजी वेस्ट जोन पीएसी के आवास पर कांत रोड स्थित ड्यूटी पर तैनात थे। शाम को अचानक INSAS राइफल से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना के अनुसार, जब अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने शिवम को खून से लथपथ हालत में पड़ा पाया। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

कांस्टेबल शिवम कुमार 2019 बैच के पुलिसकर्मी थे और उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले थे। वो अविवाहित थे और अपने खुशमिजाज और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उनके साथी पुलिसकर्मियों के मुताबिक, वो हमेशा ड्यूटी के प्रति समर्पित रहते थे और कभी किसी परेशानी का जिक्र नहीं करते थे।

जल्द ही होगा मामले का खुलासा

पुलिस इस घटना को फिलहाल दुर्घटनावश फायरिंग मान रही है, लेकिन मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। इसीलिए जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जो यह पता लगाएगी कि गोली अचानक चली या किसी और कारण से चलाई गई। जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *