आगरा जिले में थाना एत्माद्दौला के प्रभारी अधिकारी पर सिपाही अंकित राठौर ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए पुलिस विभाग को हिलाकर रख दिया है। मामले के अनुसार, बुधवार रात रामबाग चौकी में तैनात अंकित राठौर ने अपनी अपमानजनक अनुभव को एक व्हाट्सएप ग्रुप पोस्ट में साझा किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि प्रभारी ने उन्हें “बेवकूफ, नालायक, कामचोर” जैसे शब्द कहे। यह पोस्ट पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बनी हुई है।
ये है मामला
सिपाही अंकित का कहना है कि नुनिहाई क्षेत्र में एक धार्मिक कार्यक्रम था, जिसमें राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को आना था। टीम को काफिला लाने की जिम्मेदारी दी गई थी। चूंकि ड्यूटी समय समाप्त हो चुका था, उसने काफिला लाने के कार्य को करने से मना कर दिया। उसी पर प्रभारी अध अधिकारी भड़क गए और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। बाद में प्रभारी स्वयं काफिले के साथ कार्रवाई में शामिल हो गए।
थाना प्रभारी ने किया इंकार
हालाँकि, थाना प्रभारी इस आरोप को सिरे से खारिज करते हैं। उनका कहना है कि सिपाही को ड्यूटी दी गई थी, अभद्रता का कोई सवाल ही नहीं उठता। विषय को लेकर अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। छत्ता एस्पी (एसीपी) पियूष कांत राय ने भी कहा है कि आरोपों पर सोशल मीडिया पोस्ट को गंभीरता से देखा जा रहा है, लेकिन सिपाही ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। यदि लिखित में शिकायत मिली, तो नियमानुसार जांच की जाएगी।