प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज 23 नवंबर को मथुरा (Mathura) के दौरे पर आएंगे. इस दौरान वो यहां हो रहे ‘ब्रज रज उत्सव’ में शामिल होंगे, जहां वो कृष्ण की भक्त मीराबाई पर डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे. पीएम मोदी आज पहली बार श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर के दर्शन करने जा सकते हैं. इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समेत कई बड़े बीजेपी के नेता मौजूद रहेंगे.
पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी
पीएम मोदी के आगमन को लेकर मथुरा प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. कृष्ण नगरी को पेंटिंग से सजाया गया है. बुधवार को प्रमुख सड़कों की धुलाई भी की गई थी. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगभग 15 आईपीएस , 30 एडिशनल एसपी, 60 डीएसपी, 125 इंस्पेक्टर और पूरे प्रदेश से लगभग 1500 पुलिसकर्मी मथुरा में तैनात रहेंगे. 14 कंपनी पीएसी, 4 कंपनी पैरामिलिट्री, एसपीजी, एनएसजी स्नाइपर भी तैनात रहेंगे.
सबसे पहली श्री कृष्ण जन्मस्थान जाएंगे
प्रधानमंत्री आज दोपहर 3.50 बजे आगरा एयरपोर्ट पहुंचेगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए मथुरा जाएगा. जहां 4.15 बजे उनका हेलीकॉप्टर सेना परिसर में हेलीपैड पर उतरेगा. यहां से प्रधानमंत्री कार से होते हुए सबसे पहली श्री कृष्ण जन्मस्थान जाएंगे और भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन पूजन करेंगे. पूजा के बाद प्रधानमंत्री यहां से ब्रज रज उत्सव के लिए धौली प्याऊ स्थित रेलवे मैदान के लिए रवाना होंगे, जहां वो मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव समारोह में शामिल होंगे. इससे पहले पीएम मोदी का वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर, मदन मोहन मंदिर और द्वारिकाधीश मंदिर में भी दर्शन पूजा का कार्यक्रम था, लेकिन अब उसे रद्द कर दिया गया है.
ब्रज रज उत्सव में होंगे शामिल
पीएम मोदी ब्रज रज उत्सव में 4.30 बजे से शाम 7.30 तक करीब तीन घंटे तक रहेंगे. इस दौरान मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी मीराबाई पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगी. पीएम मोदी यहां मीराबाई के जन्मोत्स समारोह में उनके नाम का डाक टिकट और एक स्मारक सिक्का जारी करेंगे. इसके बाद वो यहां आए लोगों को संबोधित करेंगे.