“त्योहारों पर बरती जाए सतर्कता”, वीडियो कांफ्रेंसिंग में CM योगी ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश

Share This

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों को देखते हुए रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि ईद सहित किसी भी पर्व पर कोई नई परंपरा शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस संबंध में उन्होंने अपने सरकारी आवास से प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की और देर रात सख्त निर्देश जारी किए।

सीएम ने कहा ये

मुख्यमंत्री ने कहा कि चैत्र नवरात्र, रामनवमी और ईद-उल-फितर जैसे प्रमुख पर्व नजदीक हैं, ऐसे में कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि परंपराओं के विपरीत कोई गतिविधि न हो और उपद्रव फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए। पर्वों के दौरान शोभायात्राएं और मेले आयोजित किए जाएंगे, जिससे भीड़ प्रबंधन बेहद आवश्यक होगा। उल्लास और आस्था के इस माहौल में किसी भी तरह की अशांति न हो, इसके लिए प्रशासन को चौकस रहना होगा।

1200 675 23804596 thumbnail 16x9 cm yogi e1742795119296

मुख्यमंत्री ने खासतौर पर अलविदा की नमाज के दौरान सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया और ईद पर स्वच्छता, पेयजल एवं सफाई की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। रामनवमी के अवसर पर अयोध्या और चैत्र नवरात्र में विंध्यवासिनी धाम, देवीपाटन धाम, मां शाकुंभरी धाम और सीतापुर जैसे स्थानों पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। उन्होंने इन धार्मिक स्थलों पर सुव्यवस्था बनाए रखने और महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष महिला पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए।

वाहन चालकों का हो सत्यापन

सीएम योगी ने कहा कि टेंपो और ई-रिक्शा चालकों का प्राथमिकता के आधार पर सत्यापन कराया जाए, नाबालिग वाहन न चलाएं और किराएदारों की भी जांच हो। महिला अपराधों पर कठोर कार्रवाई करने का आदेश देते हुए उन्होंने ओवरलोडिंग रोकने और परिवहन विभाग को इस कार्य में शामिल करने की बात कही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *