लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में अब यूपी पुलिस के मुखिया यानी कि डीजीपी प्रशांत कुमार ने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी संभाल रहे आईपीएस अमिताभ यश को आम चुनाव 2024 का नोडल प्रभारी नियुक्त किया है। इस फैसले के बाद अब से आईपीएस अमिताभ यश को ही लोकसभा चुनाव के दौरान सभी अधिकारी अपनी रिर्पोट देंगे। ये जिम्मेदारी उन्हें उनकी कार्यशैली की वजह से दी गई है।
डीजीपी ने सौंपी जिम्मेदारी
जानकारी के मुताबिक, वर्तमान समय में अमिताभ यश के पास स्पेशल टास्क फोर्स के साथ-साथ एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की भी कमान है। इसके साथ उन्हें लोक सभा चुनाव के लिये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। आज यानी कि, शुक्रवार को डीजीपी प्रशांत कुमार ने एडीजी एसटीएफ, लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश को लोकसभा चुनाव का नोडल प्रभारी नियुक्त करने की घोषणा की है।
कौन हैं अमिताभ यश
आपको बता दें कि, बिहार के भोजपुर से आने वाले अमिताभ के पिता राम यश सिंह भी आईपीएस थे। अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पूरी करने के बाद उन्होंने UPSC की परीक्षा पास की और IPS बने। प्रदेश में अमिताभ यश को एनकाउंटर स्पेशिलिस्ट के रूप में जाना जाता है। एसटीएफ के एडीजी हाल ही में अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद सुर्खियों में आए थे। उन्हीं के नेतृत्व में टीम ने असद और उसके साथी गुलाम को ढेर किया था। इसके साथ ही उनके नेतृत्व में ही चंबल घाटी में निर्भय गैंग का सफाया, ददुआ गैंग का एनकाउंटर, बिकरू कांड के मास्टरमाइंड विकास दुबे का एनकाउंटर कार पलटने के नाम से मशहूर है। अपने कार्यकाल में उन्होंने अब तक 150 से ज्यादा एनकाउंटर किए हैं। अमिताभ यश मई 2017 से यूपी एसटीएफ के चीफ हैं। वे सरकार के करीबी अफसर माने जाते हैं। उन्हें दो बार राष्ट्रपति के गैलंट्री अवॉर्ड भी मिल चुके हैं।
I believe what you said was actually very reasonable.
However, think on this, what if you typed a catchier title?
I am not saying your information is not solid., however suppose you added something that makes people desire more?
I mean चुनाव में गड़बड़ी करने वाले
हो जाएँ सावधान क्योंकि IPS Amitabh Yash हैं UP ELECTION 2024 के नोडल प्रभारी – Police Media News is
kinda vanilla. You ought to look at Yahoo’s front page and note how they write article headlines to grab viewers interested.
You might add a video or a picture or two to grab readers interested about everything’ve got to say.
Just my opinion, it could bring your blog a little bit more interesting. https://parbrize-originale.ro/parbrize-originale/parbrize-originale-daf.html