पीएम मोदी शनिवार देर रात को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने मेगा रोड शो किया और फिर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा भी की. बाबा विश्वनाथ के भव्य मंदिर में पीएम मोदी बड़े ही धार्मिक लुक में दिखाई दिए.पीएम मोदी ने पूरे विधि विधान से बाबा विश्वनाथ की पूजा की.इस दौरान पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी मौजूद थे.दोनों के एक साथ की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं
काशी विश्वनाथ मंदिर का भव्य नजारा देखने योग्य था. खुद पीएम मोदी भी बाबा के रंग में रंगे नजर आए. महाशिवरात्रि से एक दिन बाद उन्होंने बाबा विश्वनाथ की भव्य पूजा की. माथे पर त्रिपुंड चंदन लगाए, मंदिर में पूजा करते पीएम मोदी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. बता दें कि बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद मंदिर परिसर में उन्होंने पुजारियों से बातचीत की.इसके बाद उन्होंने मंदिर से बाहर आकर त्रिशूल उठाया और हर-हर महादेव का जयघोष किया.