अब ASI संदीप ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में IPS वाई पूरन कुमार पर लगाए भ्रष्टाचार और शोषण के आरोप

Share This

हरियाणा पुलिस विभाग एक बार फिर सुर्खियों में है। रोहतक जिले में तैनात एएसआई संदीप कुमार लाठर ने मंगलवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। लेकिन इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे को हिला दिया है, क्योंकि संदीप कुमार ने आत्महत्या से पहले छह मिनट का वीडियो और चार पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने आईपीएस वाई पूरन कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

सुसाइड नोट में लिख ये

संदीप कुमार ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि वह सच्चाई उजागर करने के लिए अपनी जान दे रहा है। उसने आरोप लगाया कि वाई पूरन कुमार ने रोहतक रेंज में पोस्टिंग के दौरान भ्रष्टाचार का जाल बिछा रखा था।

ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर न केवल रिश्वतखोरी की जा रही थी बल्कि महिला पुलिसकर्मियों का भी शोषण किया जा रहा था। एएसआई के मुताबिक, पूरन कुमार ने अपने करीबियों को महत्वपूर्ण पदों पर तैनात किया था, जो पुलिसकर्मियों से खुलेआम पैसे की मांग करते थे।

20251014 180722

सुसाइड नोट में संदीप ने यह भी दावा किया कि आईपीएस वाई पूरन कुमार ने एक मर्डर केस में आरोपी को बचाने के लिए करोड़ों रुपये की डील की थी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और अनैतिक गतिविधियों में फंसे होने के कारण ही पूरन कुमार ने खुदकुशी की थी।

रोहतक एसपी की हुई तारीफ

संदीप ने अपने बयान में रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया की ईमानदारी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ काम किया और सत्य का साथ दिया। अंत में संदीप ने लिखा कि “मैं आज सच्चाई के लिए अपनी आहुति दे रहा हूं। जब तक देश भ्रष्ट अफसरों से नहीं लड़ेगा, तब तक न्याय संभव नहीं है।”

एएसआई संदीप कुमार की आत्महत्या ने हरियाणा पुलिस के भीतर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने वीडियो और सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *