उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन की तिथि में परिवर्तन किया गया है। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से कहा गया है कि आरक्षी की सीधी भर्ती के लिए पहले निर्धारित की गई आवेदन व शुल्क समायोजन तथा त्रुटियों में संशोधन की तिथि को 16 जनवरी से बढ़ाकर 20 जनवरी कर दिया गया है। दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 के मामले में आवेदन में त्रुटियों के संशोधन की तिथि 2 दिन बढ़ी है. और अब 20 जनवरी तक आवेदन में संशोधन होगा. पहले 18 जनवरी संशोधन की अंतिम तिथि थी. अब चार दिन के लिए दिनांक बढ़ा दी गई है.
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने अपील की है कि जो अभ्यर्थी डिजिलाकर में अपने दस्तावेज अपलोड नहीं कर पाए हैं व शुल्क का समायोजन नहीं कर पाए हैं वे 20 जनवरी तक इसे पूरा कर लें। इस बारे में बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विस्तृत निर्देश जारी कर दिया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 के आवेदन की अंतिम तिथि 16.01.2024 के बाद दिनांक 17 व 18.01.2024 को आवेदन की त्रुटियों के संशोधन, शुल्क समायोजन तथा डिजिलॉकर से अभिलेख अपलोड करने की अवधि को 02 दिन विस्तारित करते हुए दिनांक 20.01.2024 तक कर दिया गया है. विस्तृत रुप से सूचना की जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट (uppbpb.gov.in) पर जायें.