अलीगढ़ देहात में शुरू हुआ ‘ऑपरेशन कर्तव्यनिष्ठा’, दरोगाओं की अब हर महीने होगी परफॉर्मेंस परीक्षा

Share This

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के देहात क्षेत्र में पुलिस विभाग ने एक अभिनव पहल ‘ऑपरेशन कर्तव्यनिष्ठा’ की शुरुआत की है, जिसके तहत अब दरोगाओं के कामकाज की हर महीने परीक्षा होगी। इस अभियान का उद्देश्य पुलिसिंग की गुणवत्ता को सुधारना और जिम्मेदारी को संस्थागत बनाना है।

16 थानों में लागू हुई योजना

फिलहाल जिले के 16 थानों में यह योजना लागू की गई है, जहां लगभग 300 दरोगा तैनात हैं। इनमें प्रशिक्षु दरोगा भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में अपनी ट्रेनिंग पूरी की है। ऑपरेशन के तहत कुल 25 मापदंड तय किए गए हैं, जिन पर हर दरोगा के कार्य का मूल्यांकन किया जाएगा। अच्छा प्रदर्शन करने वालों को इनाम मिलेगा, जबकि लापरवाही बरतने पर दंड का प्रावधान भी रखा गया है।

उदाहरण के लिए, अपह्रता की बरामदगी पर 20 अंक, इनामी अपराधी की गिरफ्तारी पर 100 अंक, और लंबित विवेचनाओं के निस्तारण पर 50 अंक मिलेंगे। वहीं, विवेचना में लापरवाही पर सीधे 500 अंक काटे जाएंगे।

एसएसपी रखते हैं इस बात का ध्यान

पुलिस कर्मियों की शारीरिक और मानसिक सेहत पर भी ध्यान दिया जा रहा है। हर महीने स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है और हर शुक्रवार को परेड होती है, जिसमें एसएसपी खुद निरीक्षण करते हैं। साथ ही, जिला पुलिस लाइन में आधुनिक जिम की सुविधा भी उपलब्ध है।

इसके अलावा, दरोगाओं को नए कानून, साइबर सुरक्षा, हथियारों के प्रयोग और जनता से संवाद पर केंद्रित विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग यूनिट में ऑनलाइन कोर्स और डिजिटल ट्रेनिंग भी सुनिश्चित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *