संभल हिंसा के एक ओर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहल्ला नाला निवासी सलीम के रूप में हुई है। आरोप है कि सलीम ने ही हिंसा के दौरान संभल सदर कोतवाली के सीओ अनुज चौधरी पर फायरिंग की थी। पुलिस ने उसके पास से तमंचा, खोखा कारतूस एवं जिंदा कारतूस बरामद किया है। बता दें कि 24 नवंबर 2024 को संभल के विवादित धर्म स्थल में एडवोकेट कमिश्नर के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी, हजारों की संख्या में एकत्र हुए उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव-फायरिंग की थी। इस घटना में एसपी कृष्ण बिश्नोई व उनके पीआरओ के अलावा सीओ संभल अनुज चौधरी व डिप्टी कलेक्टर रमेश बाबू सहित कुल 29 पुलिस कर्मी घायल हुए थे।
दिल्ली में छिपकर बैठा था
इंस्पेक्टर अनुज तोमर ने बताया कि हिंसा से जुड़ी साक्ष्यों की जांच के दौरान यह पुष्टि हुई थी कि हिंसा के दौरान आरोपी सलीम ने ही सीओ अनुज चौधरी पर फायरिंग की थी। घटना को अंजाम देने के बाद वह दिल्ली के सीलमपुर जाकर छिप गया था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कई दिनों से छापेमारी कर रही थी। इंस्पेक्टर अनुज तोमर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सलीम, संभल आया हुआ है। वह चोरी-छिपे कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में था।
एसपी कृष्ण बिश्नोई पर फायरिंग करने के आरोपी
संभल पुलिस ने सूचना के आधार पर घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से तमंचा, खोखा और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। उससे पूछताछ की जा रही है, उसी के आधार पर आएगी कार्रवाई करेंगे। बता दें कि हिंसा के दौरान एसपी कृष्ण बिश्नोई पर फायरिंग करने के आरोपी शाजेब उर्फ़ शहबाज उर्फ़ टिल्लन निवासी दीपा सराय, थाना नखासा को पुलिस ने बीती 02 जनवरी को जेल भेजा था।