टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर यूपी पुलिस ने दी खास अंदाज में बधाई

Share This

महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। यह भारत का पहला महिला वनडे विश्व कप खिताब है, जिसने हर भारतीय के दिल को गर्व से भर दिया। इस जीत पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेहद भावनात्मक और प्रेरणादायक अंदाज में बधाई दी।

यूपी पुलिस ने लिखा ये

यूपी पुलिस ने एक्स (Twitter) पर एक शानदार शेर पोस्ट करते हुए टीम को सलाम किया —

“तुम रुके हो अभी आसमां के किनारों तक,

मैं निकल पड़ा हूँ रोशनी के इशारों तक।

जहाँ ख़्वाब भी थककर लौट आते हैं,

मेरी उड़ान है वहाँ के सितारों तक।”

इन पंक्तियों के साथ यूपी पुलिस ने लिखा “@BCCIWomen भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ICC वर्ल्ड कप जीतने पर हार्दिक अभिनंदन।”

वायरल हो रहा पोस्ट

यूपी पुलिस का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। यूज़र्स उनकी इस क्रिएटिव और संवेदनशील बधाई की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यह पोस्ट न केवल जीत का जश्न मनाता है बल्कि महिला शक्ति और मेहनत की मिसाल को भी सलाम करता है। यूपी पुलिस का यह अंदाज दिखाता है कि वर्दी में सख्ती के साथ संवेदनशीलता और सम्मान की भावना भी छिपी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *