उत्तर प्रदेश सरकार ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. पुलिस ने वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर मुथा अशोक जैन का तबादला कर दिया है. अब वह लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक, उ.प्र. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नित बोर्ड में की जिम्मेदारी संभालेंगे. UP STF चीफ़ मोहित अग्रवाल को वाराणसी का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. इसके अलावा नीलाब्जा चौधरी को ATS का ADG बनाया गया है.
कौन हैं वाराणसी के नए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल
मोहित अग्रवाल 1997 बैच IPS अफसर हैं। इससे पहले उनकी कानपुर रेंज में तैनाती चार जुलाई 2019 को हुई थी। करीब सवा 2 साल के लंबे कार्यकाल में उन्होंने कई बार पुलिस के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाई। बिकरू कांड के बाद हुए वकीलों के साथ हुई पुलिस की पहली मुठभेड़ में मोहित अग्रवाल खुद शामिल रहे और दो बदमाशों को ढेर कर दिया। उन्हीं की निगरानी में कुख्यात विकास दुबे का किलानुमा घर पुलिस ने ढहा दिया था। पूरे मामले में पुलिस पर जब जब सवाल उठे, तब मोहित अग्रवाल ने आगे आकर बचाव किया। मोहित अग्रवाल के कार्यकाल में दूसरी बड़ी घटना फर्रुखाबाद में हुई थी। जब एक सिरफिरे ने जन्मदिन की पार्टी के बहाने पत्नी की मदद से गांव के दो दर्जन बच्चों को बंधक बना लिया। मोहित अग्रवाल सूचना मिलते ही फर्रुखाबाद पहुंचे और बच्चों को मुक्त कराया। इस घटना में किडनैपर पुलिस के हाथों मारा गया, जबकि उसकी पत्नी को गांव वालों ने पीट-पीटकर मार डाला था। दंपती की बेटी की मोहित अग्रवाल अब तक देखभाल कर रहे हैं।
नीलाब्जा चौधरी को ATS की जिम्मेदारी
प्रदेश पुलिस में तैनात नीलाब्जा चौधरी 2000 बैच के IPS अफसर हैं। राजधानी लखनऊ में कमिश्नर को सफल करवाने में अहम भूमिका निभाई है। इसके साथ ही कई जिलों की कमान संभाली है। अभी भी वह पुलिस मुख्यालय में तैनात हैं।
बेटी और दामाद हैं IAS अफसर
वाराणसी पुलिस कमिश्नर से पुलिस भर्ती बोर्ड में तैनात किये गए मुथा अशोक जैन मूलरुप से आंध्र प्रदेश के गुंटूर के रहने वाले हैं और वो 1995 के बैच के IPS अफसर हैं। उन्होंने बैंकिंग, अकाउंट्स और सांख्यिकी से बीकॉम किया है। वाराणसी में तैनाती से पहले मुथा जैन काफी समय तक NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) के चीफ थे। इनकी सुशांत सिंह सुसाइड केस में रिया चक्रवर्ती पर लगे ड्रग्स लेने के आरोपों की जांच में अहम भूमिका रही। इसके अलावा शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर लगे ड्रग्स लेने के आरोपों के दौरान भी NCB की कमान मुथा जैन के हाथों में ही थी। परिवार की बात करें तो मुथा जैन अशोक मुथा जैन की बेटी दीक्षा जैन IAS अफसर हैं और वह फिरोजाबाद में सीडीओ के पद पर तैनात हैं। दीक्षा जैन की UPSC में 22वीं रैंक थी। इतना ही नहीं दीक्षा जैन के पति अनुभव सिंह भी IAS अफसर हैं।