DGP बदलते ही तीन सीनियर IPS अफसरों का कार्यक्षेत्र में बदलाव, PC मीणा को दोहरी जिम्मेदारी

Share This

उत्तर प्रदेश में नए कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण के पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस महकमे में शीर्ष स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

इनका हुआ तबादला 

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पी.सी. मीणा को अब दो महत्वपूर्ण विभागों का प्रभार दिया गया है। उन्हें पुलिस आवास निगम के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के साथ-साथ महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें प्रशासनिक अनुभव और संगठनात्मक दक्षता को देखते हुए दी गई है।

इसी तरह हाल ही में पुलिस महानिदेशक पद पर पदोन्नत किए गए 1994 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आशुतोष पांडेय को पुलिस महानिदेशक, दूरसंचार (टेलीकॉम) के पद पर तैनात किया गया है। टेलीकॉम विंग, यूपी पुलिस के तकनीकी सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाता है, और यह जिम्मेदारी उन्हें उनकी तकनीकी समझ और नेतृत्व क्षमता के आधार पर दी गई है।

20250602 154954

वहीं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नीरा रावत को पुलिस महानिदेशक, आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की कमान सौंपी गई है। इसके साथ ही उन्हें यूपी-112, यानी राज्य की आपातकालीन सेवा का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

नई दिशा देने की तैयारी शुरू

आर्थिक अपराधों की रोकथाम और आपातकालीन सेवाओं की त्वरित निगरानी जैसी दोहरी जिम्मेदारी उनके भरोसे को दर्शाती है। इन नियुक्तियों से स्पष्ट है कि नए डीजीपी के अधीन पुलिस महकमे को नई दिशा देने की तैयारी शुरू हो चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *