Muzaffarnagar: कार्यभार संभालते ही SSP ने दिखाई सख्ती, BJP नेता की गाड़ी को किया सीज

हाल ही में मुजफ्फरनगर की कमान संभालने वाले एसएसपी अभिषेक सिंह ने पदभार संभालते ही पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दे दिया था। उन्होंने ये साफ शब्दों में कहा था कि वो न तो कार्यक्षेत्र में लापरवाही करते हैं, न उन्हें ये पसंद है। इसी क्रम में उन्होंने बीती रात अपने सख्त तेवर भी दिखा दिए। दरअसल, बीती देर शाम एसएसपी अचानक वाहनों की चेकिंग करने निकल गए। इस दौरान एसएसपी ने भारतीय जनता पार्टी के एक नेता को जमकर हड़काते हुए कानून का पालन करने की हिदायत दी, वहीं उनकी गाड़ी भी सीज करा दी।

बीजेपी नेता की लगाई क्लास

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह पुलिस टीम के साथ सिविल लाइन थाना क्षेत्र में महावीर चौक पर वाहनों की चेकिंग करा रहे थे, तभी वहां पर एक लग्जरी गाड़ी पहुंची, जिस पर लाल-नीली बत्ती लगी थी। ऐसे में एसएसपी ने उस गाड़ी को रुकवा दिया।

पूछताछ में चालक ने बताया कि उसका नाम निधिशराज गर्ग है और वो एक बीजेपी नेता। निधिशराज गर्ग ने एसएसपी को बताया कि वह भाजपा के सक्रिय सदस्य हैं और उनके पिता डा. एम एल गर्ग सेवानिवृत सीएमएस हैं।

गाड़ी को किया सीज

इसके बाद एसएसपी ने निधिशराज गर्ग के रवैये को देखकर गाड़ी पर गैरकानूनी तरीके से लाल-नीली बत्ती लगाने पर हड़काते हुए हिरासत में लेने के निर्देश दिए, जिसके बाद बीजेपी नेता माफी मांगने लगे तो एसएसपी ने उन्हें तो माफ कर दिया लेकिन एसएसपी के निर्देश पर भाजपा नेता की कार को सिविल लाइन पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया। एसएसपी की इस कार्रवाई के बाद महकमे में हड़कंप मच गया।

Muzaffarnagar: पदभार संभालते ही दिखे SSP के सख्त तेवर, थानेदारों को दी चेतावनी

हाल ही में नए साल की शुरुआत में ही कई आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया। इस लिस्ट में आईपीएस अभिषेक सिंह को मुजफ्फरनगर की कमान सौंपी गई। ऐसे में पदभार संभालते ही एसएसपी सख्त तेवर में दिखे। उन्होंने पदभार संभालते ही माफिया पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने के आदेश भी थानेदारों को दिए हैं।मुजफ्फरनगर एसएसपी ने सभी थानेदारों को दस साल का आपराधिक आंकड़ा लेकर बुलाया गया था। इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर ये आदेश जारी किए कि अगर कोई थाने का हिस्ट्रीशीटर या टॉप टेन में शामिल बदमाश अपराध करता है तो संबंधित थानेदार को लाइन भेज दिया जाएगा और विभागीय जांच अलग से कराई जाएगी।

एसएसपी ने गिनाईं प्राथमिकताएं

जानकारी के मुताबिक, कार्यभार संभालते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह सबसे पहले सभी थानेदारों और सीओ से परिचय प्राप्त करने के बाद एसएसपी अभिषेक सिंह ने थानेदारों और अधिकारियों को अपनी प्राथमिकताओं का बारे में बताया।

इसके बाद उन्होंने शराब, खनन, पशु, वन, भूमाफिया आदि माफियाओं के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधो मे संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा उनके विरुद्ध पंजीकृत किये गए गैंगस्टर अधि0 के अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की स्थिति की समीक्षा की।

गलती पर होगी विभागीय जांच

आगे उन्होंने निर्देश दिए कि अगर उनके थानाक्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर या फिर टाप टेन की सूची में शामिल बदमाश अपराध करता है तो संबंधित थानेदार से लेकर बीट सिपाही और हल्का इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया जाएगा और विभागीय जांच अलग से कराई जाएगी।