Lakhimpur Kheri News: हमास के लिए चंदा मांगने वाला सिपाही निलंबित

Share This

फेसबुक पोस्ट पर हमास के लिए चंदा मांगने के आरोपी पुलिस लाइन के आरक्षी सुहेल को निलंबित कर दिया गया है। डीजीपी से एक्स (पहले ट्विटर) पर शिकायत के बाद एसपी ने मामले की जांच एएसपी को सौंपी थी।

कुछ दिन पहले अनुपम तिवारी नाम के व्यक्ति ने बरेली निवासी और लखीमपुर पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी सुहेल अंसारी की शिकायत डीजीपी से एक्स पर की थी। शिकायत में सिपाही सुहेल अंसारी की फेसबुक प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट और फेसबुक स्टोरी का स्क्रीनशॉट टैग किया था। इसमें फलस्तीन को सेफ करने की बात कहकर रुपये सीधे हमास को भेजने की बात लिखी थी। शिकायत करने वाले लिखा कि आतंकी हमले के बाद भारत इस्राइल के साथ खड़ा है। वहीं, बरेली जिले का सिपाही हमास के लिए चंदा मांग रहा है।

मामले की जानकारी होने पर एसपी गणेश प्रसाद साहा ने एएसपी नैपाल सिंह को जांच सौंपी थी। एएसपी की जांच के बाद सिपाही सुहेल अंसारी को निलंबित कर दिया गया है। एएसपी नैपाल सिंह ने बताया कि आरक्षी को निलंबित किया गया। विभागीय जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *