कानपुर शहर में पुलिसिंग को आधुनिक और वादी-हितैषी बनाने की बड़ी पहल शुरू होने जा रही है। रेव थ्री मॉल के पास एक ऐसी बहुमंजिला इमारत बनने जा रही है जो शहर की पूरी पुलिस प्रणाली को एक छत के नीचे ले आएगी।
करीब 10 हजार स्क्वायर मीटर में बनने वाली इस इमारत में पुलिस कमिश्नर से लेकर डीसीपी और एसीपी तक के सभी दफ्तर एक ही परिसर में मौजूद रहेंगे। ये इसलिए जरूरी था क्योंकि फिलहाल वादी अलग-अलग अधिकारियों के पास भटकते हैं, किसी को आईजी के घर जाना पड़ता है, किसी को कमिश्नरी के कचहरी स्थित दफ्तर।
अगस्त में शुरू होगा काम
90 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस बिल्डिंग का काम अगस्त से शुरू होने की संभावना है। इसमें एक बड़ा सभागार, वादियों के बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था, डिजिटल रिकॉर्ड रूम, महिला अपराध इकाई और साइबर सेल जैसी कई आधुनिक सुविधाएं होंगी।
इसी के साथ ट्रैफिक पुलिस लाइन में 40 आवासों का निर्माण भी प्रस्तावित है, जिसमें 32 टाइप-4 और 8 टाइप-5 बंगले होंगे। यह योजना अधिकारियों के लिए स्थायी आवास उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।
जनता को मिलेगा सुलभ न्याय
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर वीके सिंह के मुताबिक यह प्रोजेक्ट न सिर्फ पुलिस प्रशासन के लिए उपयोगी साबित होगा, बल्कि आम जनता को भी तत्काल और सुलभ न्याय मिलने में मदद करेगा।