कुशीनगर। जिले में लंबे समय से एक ही थाने या बीट पर जमे पुलिसकर्मी अब एसपी के निशाने पर आ गए हैं। नवागत पुलिस अधीक्षक ने ऐसे पुलिसकर्मियों की पहचान शुरू कर दी है जो वर्षों से एक ही स्थान पर तैनाती का लाभ उठाकर जड़ें जमा चुके हैं। एसपी ने इन सभी के कार्यक्षेत्र में फेरबदल की तैयारी कर ली है ताकि जिले में कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।
एसपी ने कहा ये
जानकारी के अनुसार, कुशीनगर जनपद में वर्तमान में 22 थाने, 114 चौकियां और 965 बीटें हैं, जिन पर तैनात पुलिसकर्मी सीधे जनता से जुड़े रहते हैं। एसपी ने आदेश दिया है कि दो वर्ष से अधिक समय से एक ही थाने या बीट पर तैनात कर्मियों का तत्काल स्थानांतरण किया जाए। इससे न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि अपराध नियंत्रण की रणनीति भी मजबूत होगी।
एसपी ने चार्ज संभालने के बाद से ही साफ संकेत दिए हैं कि पुलिस विभाग में करप्शन या ढिलाई किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हाल ही में उन्होंने 11 थानों में तैनात 13 पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर स्पष्ट संदेश दिया है कि अब कार्यशैली में सुधार अनिवार्य है।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस लाइन से अब एक बड़ी ट्रांसफर लिस्ट जारी होने की तैयारी चल रही है, जिसमें उन्हीं कर्मियों को बदला जाएगा जो वर्षों से एक ही क्षेत्र में डटे हुए हैं। इस कार्रवाई से थानों में हलचल तेज हो गई है। कई पुलिसकर्मी अब अपने स्थानांतरण की आशंका में सतर्क हो गए हैं।
पाई गई लापरवाई तो होगी कार्रवाई
एसपी ने पशु और शराब तस्करी पर सख्त रोक लगाने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। लगातार निरीक्षण और चौकसी के चलते अब पुलिस टीमों की सक्रियता बढ़ी है और थानों में अनुशासन का नया माहौल नजर आ रहा है।