बदायूं में खौफनाक ऑनर किलिंग: बेटी और उसके प्रेमी को फावड़े से काट पिता ने थाने में किया सरेंडर

Share This

 

उत्तर प्रदेश के बदायूं में ऑनर किलिंग की वारदात से सनसनी फैल गई है। प्रेमिका के पिता और उसके परिजनों ने प्रेमी-प्रेमिका को मंगलवार की सुबह छिपते-छिपाते मिलते देख लिया। इसी से आग बबूला होकर लड़की के परिवार वालों ने दोनों प्रेमी-प्रेमिका को फावड़े से काटकर निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों प्रेमी जोड़ों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बदायूं के एसएसपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रेमी के परिजनों की तहरीर पर लड़की पक्ष पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

आक्रोशित लड़की के पिता और उसके परिजनों ने

सनसनीखेज वारदात यूपी के बदायूं में बिल्सी थाना क्षेत्र के एक गांव मंगलवार भोर के समय लगभग साढ़े चार बजे हुई है। गांव में 20 वर्षीय युवक व युवती मिल रहे थे। इस दौरान लड़की पक्ष ने उन्हें देख लिया। इसी से आक्रोशित लड़की के पिता और उसके परिजनों ने मौके पर ही लड़की और लड़के को फावड़े से काटकर निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया। बताते हैं कि दोनों का प्रेम प्रसंग लगभग ढाई वर्ष से चल रहा था। बंदिशों के बावजूद भी दोनों ने आपस में मिलना नहीं छोड़ा।

परिजनों की तहरीर पर FIR

बदायूं SSP डॉ.ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि लड़के पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। आगे विधिक कार्यवाही की जा रही है। दोंनो के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। दोनों को मौत के घाट उतारने के बाद लड़की का पिता कोतवाली बिल्सी जा पहुंचा और खुद को सरेंडर कर दिया। दोनों मृतक प्रेमी जोड़े एक ही जाति के बताए जा रहे हैं। लड़के के परिजनों की तहरीर पर आरोपी ऑनर किलिंग का मामला दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *