उत्तर प्रदेश पुलिस लंबे समय से एक ऐसे अफसर का इंतजार कर रही है, जो पुलिस विभाग की कमान को लंबे समय के लिए संभाल सके, लेकिन अभी तक इस मामले में राज्य सरकार की तमन्ना पूरी नहीं हुई। दरअसल, वर्तमान समय में 1988 बैच के IPS विजय कुमार यूपी का कार्यवाहक डीजीपी के पद की कमान संभाल रहे हैं लेकिन अब खबर आ रही है कि 31 जनवरी को विजय कुमार का रिटायरमेंट है, ऐसे में एक बार फिर ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या एक बार फिर से यूपी पुलिस विभाग की कमान एक कार्यवाहक डीजीपी के हाथ में जाएगी, या फिर इस बार शायद विभाग को परमानेंट डीजीपी मिल जाए।
पास आ रहा रिटायरमेंट का दिन
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पिछले डेढ़ साल से पुलिस मुखिया की कुर्सी कार्यवाहक के भरोसे है। मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार का 31 जनवरी को रिटायरमेंट है। अब जब उनके रिटायरमेंट के दिन पास आ गए हैं। इसके बाद भी इस बार भी तस्वीर साफ नहीं है कि प्रदेश को स्थायी डीजीपी मिलेगा या कार्यवाहक से ही काम चलाया जाएगा।
बात की जाए सीनियरिटी की तो प्रदेश में वर्तमान समय में सबसे सीनियर आईपीएस ऑफिसर मुकुल गोयल है जो पूर्व में डीजीपी रह चुके हैं। उन्हें किसी कारणवश पद से अचानक से हटा दिया गया था उनके बाद सेकंड सीनियर आईपीएस ऑफिसर आनंद कुमार है जिनका कार्यकाल अप्रैल 2024 तक है ऐसे में उनको भी स्थाई डीजीपी बनाना मुश्किल सा दिखता नजर आ रहा है।
इनको बनाया जा सकता है अस्थाई डीजीपी
अगर 31 जनवरी तक नए डीजीपी का नाम साफ नहीं हुआ तो एक बार फिर से अस्थाई तौर पर डीजी प्रशांत कुमार को ही प्रदेश पुलिस की कमान सौंपी जाएगी। पिछली बार भी ऐसा देखने को मिला था। फिलहाल अभी किसी मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता। अब बस इंतजार है तो इसका कि 31 जनवरी से पहले नए डीजीपी का नाम सामने आ जाए।