सरकार की तमाम सख्ताई के बाद भी नहीं रुक रहा UP की जेल में Mobile का प्रचलन, एक बार फिर जेल में बंद बंदी का Video Viral

Share This

 

उत्तर प्रदेश के बरेली जेल में बंद एक बदमाश का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बदमाश कह रहा है कि वह स्वर्ग का आनंद ले रहा है और जल्द ही बाहर आएगा. इसी में वह कह रहा है कि क्षत्रिय बनकर जीना सबके बस की बात नहीं. कोई तुम्हें दिलेरी के लिए याद करे, यह भी जरूरी है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस और जेल प्रशासन में जहां एक तरफ हड़कंप मच गया वही दूसरी तरफ सवाल उठता है की आखिर सरकार के तमाम सख्ताई के बाद भी जेलों में फोन का इस्तमाल क्यों नहीं बंद हो पा रहा आखिर क्या कर रहे डीजी साहब।

जेल पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी

बरेली पुलिस का दावा है कि यह वीडियो जेल की चारदीवारी के अंदर बना है. वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि वीडियो कोर्ट में पेशी के दौरान बनाया गया. फिलहाल बरेली पुलिस ने इस वायरल वीडियो की जांच शुरू कर रही है. इस वीडियो पर खुद बरेली एसएसपी सुशील घुले ने संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी को मामले की जांच सौंपी है. एसपी सिटी ने राहुल भाटी ने जेल पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने आरोपी से पूछताछ की है. उन्होंने बताया कि यह वीडियो मेरठ के बदमाश आसिफ का है. उसने साल 2019 में शाहजहांपुर के चर्चित ठेकेदार राकेश की पीडब्ल्यूडी ऑफिस में घुसकर हत्या कर दी थी. इस संबंध में राकेश के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में शाहजहां पुर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया. बाद में इस बदमाश को शाहजहांपुर से बरेली जेल भेज दिया गया था.

जिंदगी में पैसा कमाना ही सबकुछ नहीं

वायरल हो रहे वीडियो में यह बदमाश कह रहा है कि वह जेल के अंदर भी स्वर्ग के मजे ले रहा है, लेकिन वह जल्द ही बाहर आ रहा है. वह कह रहा है कि बाबा बघाले के आर्शीवाद से चिंता की कोई जरूरत नहीं है. आगे वह कह रहा है कि जिंदगी में पैसा कमाना ही सबकुछ नहीं है, संबंध भी जरूरी हैं. फिर वह कह रहा है कि कोई तुम्हें दिलेरी के लिए याद करे, यह जरूरी है. दरअसल क्षत्रिय बनकर जीना आसान नहीं होता. वीडियो वायरल होने के बाद बरेली की जेल पुलिस और सिविल पुलिस आमने सामने आ गई है. जेल प्रशासन ने साफ तौर पर कहा है कि शिवरात्रि से ठीक पहले इस बदमाश को पेशी के लिए कोर्ट ले जाया गया था. उसी दौरान इसने किसी से मोबाइल फोन लेकर यह वीडियो बनाया होगा. बरेली जेल में मोबाइल मिलना असंभव है. वहीं बरेली के एसपी सिटी ने जेल प्रशासन के बयान को खारिज करते हुए कहा कि वीडियो में जेल की दीवारें साफ नजर आ रही हैं. इससे जाहिर होता है कि यह वीडियो जेल के अंदर ही बनाया गया है.

एसएसपी सुशील घुले के मुताबिक

पीडब्ल्यूडी ठेकेदार राकेश के भाई राजेश ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होते देख अपनी जान का खतरा जताया है. इस संबंध में राजेश ने एसएसपी और डीएम को शिकायत दी है. इसी के साथ राजेश ने सवाल भी उठाए हैं कि इतनी सुरक्षित जेल में जब इस बदमाश के पास मोबाइल पहुंच सकता है तो वह कुछ भी कर सकता है. एसएसपी सुशील घुले के मुताबिक पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि अभी एसपी सिटी ने आरोपी से भी पूछताछ की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *