तो क्या अब पक जाएगी साहब की खिचड़ी?

Share This

यूपी में कुछ समय पहले एक खबर चल रही थी, कि एक बड़े अफसर, जो रिटायर हो गए हैं, उन्हें राज्य सुरक्षा सलाहकार (State Security Advisor) बनाया जा सकता है। हालांकि राज्य में इस तरह का कोई पद नहीं है लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की तर्ज पर राज्य सुरक्षा सलाहकार का पद सृजित किए जाने की बातें चलने लगीं थीं। काफी कोशिशों के बावजूद इस पद का सृजन हो नहीं पाया। अब इस बार जब मकर संक्रांति के दिन उन बड़े अफसर की मुलाकात प्रदेश के मुखिया से हुई तो एक बार फिर से ये खबर उड़ने लगी है, कि उन्हें जल्द ही कोई बड़ा पद मिल सकता है।

काफी समय से कर रहे प्रयास

जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले यूपी में एक ऐसे अफसर तैनात थे, जिन्हें सीएम योगी का काफी करीबी माना जा रहा था। खबर थी कि अगर केंद्र सरकार उन्हें एक्सटेंशन नहीं देती है तो उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की तर्ज पर राज्य सुरक्षा सलाहकार बनाया जाएगा। उनकी गिनती सीएम योगी के नजदीकी अफसरों में होती थी। यही वजह है उनके कौशल का इस्तेमाल करने के लिए राज्य सुरक्षा सलाहकार का पद सृजित करने की चर्चा चलने लगी थी।

अब पक सकती है खिचड़ी

समय बीता और साहब रिटायर हो गए। इसके बाद वो लगातार लगातार सीएम से मुलाकात का मौका तलाश रहे थे, लेकिन कुछ फायदा नहीं मिला। इसके बाद नए साल की शुरुआत में 15 जनवरी के दिन साहब की मुलाकात प्रदेश के मुखिया से हो गई। अब खबर है कि वो मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए प्रयास कर रहे हैं। इस मुलाकात के बाद अब खबर उड़ रही है, कि खिचड़ी पर साहब की सीएम से मुलाकात तो हो गई है, पर पता नहीं कि अब उनकी खिचड़ी पकेगी या नहीं।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *