काशी विश्वनाथ मंदिर से गैरहाजिर चल रहे ADCP वीरेंद्र कुमार पर गिरी गाज, चुनाव आयोग से भी शिकायत

Share This

 

वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में तैनात ADCP वीरेंद्र कुमार पर कार्रवाई की गाज गिरी है। पीपीएस अफसर वीरेंद्र कुमार को कमिश्नरेट मुख्यालय से सबद्ध कर दिया है। अपर आयुक्त महिला अपराध ममता रानी चौधरी को काशी विश्वनाथ मंदिर में सुरक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। उधर, पत्रकारों से दुर्व्यवहार के बाद एडीसीपी वीरेंद्र कुमार बीमारी का हवाला देकर गैरहाजिर भी चल रहे हैं। हालांकि कमिश्नरेट पुलिस ने उसकी गैरहाजिरी पर प्रारंभिक जांच फाइल खोल दी है। जांच के बाद उन पर बड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी अधिकारी पर निलंबन की तलवार लटकी है। वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा अधिकारी के गायब होने के प्रमुख पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे हैं।

कवरेज के लिए बुलाए गए पत्रकारों से भी दुर्व्यवहार

20 मार्च को रंगभरी एकादशी के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों का प्रवेश हो रहा था। ढुंढीराज गेट पर तैनात अपर सुरक्षा आयुक्त वीरेंद्र कुमार ने पहले दर्शनार्थियों से अभद्रता की। सिपाहियों के जरिए धक्के देकर उन्हें बाहर निकाल दिया। इसके बाद कवरेज के लिए बुलाए गए पत्रकारों से भी दुर्व्यवहार किया। उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए मोबाइल, कैमरा और माइक छीन लिया मामले की शिकायत के बाद जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच एडीशनल पुलिस कमिश्नर एस. चिनप्पा को सौंपी। जांच अधिकारी ने काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर निरीक्षण किया और संबंधित गेट के सीसीटीवी फुटेज निकाले। मंदिर परिसर में डयूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से भी जानकारी ली। इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से भी इस बाबत सवाल किए। साक्ष्य जुटाने के बाद एसीपी ने पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट सौंप दी।

चुनाव आयोग ने शिकायत

काशी विश्वनाथ मंदिर में पत्रकारों से अभ्रदता का मामला शासन स्तर तक गूंज उठा। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर घटना की निंदा की थी, वहीं सरकार के अधिकारियों ने रिपोर्ट तलब की थी। डीएम और पुलिस कमिश्नर ने जांच के बाद मामले में चुनाव आयोग को पत्र लिखा। 27 को पत्र भेजकर आरोपी एडीसीपी को पदमुक्त करने की संस्तुति की और उनके स्थान पर तैनाती के लिए संभावित नाम भी भेजे। चुनाव आयोग ने शिकायत और जांच रिपोर्ट का अवलोकन कर तत्काल कार्रवाई करते हुए एडीसीपी वीरेंद्र कुमार को हटा दिया। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष शुक्ला ने पत्र जारी कर अपर पुलिस आयुक्त ममता रानी को काशी विश्वनाथ मंदिर में सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। कार्रवाई के बाद महकमे में हडकंप मचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *