सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में यूपी पुलिस की संवेदनशीलता एक बार फिर सामने आई। दरअसल सहादत नगर पेट्रोल पंप के पास जब एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा था, तब 112 नंबर पर गश्त कर रही पुलिस टीम ने न केवल उसे देखा, बल्कि तत्परता और इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए उसकी जान बचाने की दिशा में कदम बढ़ाया।
ये था मामला
घायल की पहचान श्याम नाथ क्षेत्र निवासी सर्वेश कुमार के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि पारिवारिक लेन-देन के विवाद को लेकर उसकी ससुराल पक्ष से कहासुनी चल रही थी।
करीब एक साल पहले उसने अपने ससुर को 75,000 रुपये दिए थे, जो लौटाए नहीं गए। पैसे मांगने पर साले ओमप्रकाश ने धोखे से सर्वेश को काजी कमालपुर बुलाया और फिर पेट्रोल पंप के पास ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
पुलिस की संवेदनशीलता ने दिल जीता
घायल सर्वेश जब बेसुध पड़ा था, तभी वहां से गुजर रही डायल 112 की टीम, जिसमें सिपाही अरविंद कुमार यादव और दीवान दिनेश कुमार यादव शामिल थे, ने स्थिति को गंभीरता से लिया। दोनों ने बिना देर किए नजदीकी सीएचसी एलिया से एंबुलेंस बुलवाई और घायल को सुरक्षित अस्पताल पहुंचवाया।
घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस त्वरित और मानवीय कदम की सराहना की। लोगों ने कहा कि जब आम आदमी असहाय होता है, तब पुलिस ही उसकी सबसे बड़ी ताकत बनकर सामने आती है।