बुलंदशहर में पुलिस विभाग की छवि को धक्का पहुंचाने वाला मामला सामने आया है। यहां दो सिपाहियों द्वारा महिला थाने की प्रभारी निरीक्षक रजनी वर्मा से न केवल अभद्रता की गई, बल्कि उनके पैर पर जानबूझकर कार चढ़ा दी गई। मामले सामने आते ही सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया।
ये है मामला
घटना शनिवार रात की है, जब थाने में तैनात रसोईया बीमार होने के कारण थानाध्यक्ष होटल से खाना लेकर अपने सरकारी आवास लौट रही थीं। रास्ते में आवास विकास कॉलोनी से महिला थाने की ओर बढ़ते समय उन्होंने देखा कि दो सिपाही सड़क के बीच में कार खड़ी कर उसमें शराब पी रहे थे। ये दोनों पुलिसकर्मी नई मंडी चौकी पर तैनात बताए जा रहे हैं।
महिला अधिकारी ने जब उन्हें रास्ते से गाड़ी हटाने के लिए कहा, तो आरोप है कि दोनों ने उनके साथ बदसलूकी की और कार को आगे बढ़ाते हुए उनके पैर पर चढ़ा दिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर नगर कोतवाल मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराया। इसके साथ ही दोनों सिपाहियों का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया ताकि शराब सेवन की पुष्टि की जा सके।
हुई कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने दोनों आरोपित सिपाहियों अनुज चौधरी और रूधन खोखर को लाइन हाजिर कर दिया है। फिलहाल मामले की विभागीय जांच की जा रही है। यह घटना न केवल पुलिस महकमे की आंतरिक अनुशासन व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाने वालों की मानसिकता को भी उजागर करती है।