स्वच्छता अभियान में Kanpur के नए पुलिस कमिश्नर ने लिया भाग, कई अफसर रहे मौजूद

Share This

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ‘स्वच्छता अभियान’ शुरू किया। इस अभियान की शुरुआत पूरे प्रदेश में हो गई है। इसी क्रम में कानपुर में रविवार को सांसद से लेकर पुलिस कमिश्नर व अन्य अधिकारियों ने मंदिरों की साफ-सफाई शुरू की। प्रशासन द्वारा शहर के 48 मंदिरों में विशेष आयोजन किए। इस सफाई कार्यक्रम में जिले के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार भी शामिल हुए। इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

रिजर्व पुलिस लाइन में शुरू किया अभियान

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आह्वान पर राज्‍य के विभिन्‍न हिस्‍सों में राज्य सरकार और भारतीय जनता पार्टी संगठन ने मिलकर रविवार से 22 जनवरी तक चलने वाले स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इस दौरान कानपुर जिले में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने भी इस अभियान में भाग लिया। उनके साथ ही संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था आनन्द प्रकाश तिवारी और अन्य पुलिस अधिकारी के साथ रिजर्व पुलिस लाइन कानपुर नगर में स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग कर श्रमदान किया।

हाल ही में अखिल कुमार ने संभाला पदभार

हाल ही में जारी हुई लिस्ट के अनुसार गोरखपुर के ADG अखिल कुमार को वहां से हटाकर अब उन्हें कानपुर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। आईपीएस अखिल कुमार की गिनती प्रदेश के तेजतर्रार अफसरों में की जाती है, ऐसे में अब जब उन्हें कानपुर का नया सीपी बनाया गया है, तो लोगों को उनसे काफी उम्मीदें हैं।

आईपीएस अखिल कुमार मूल रूप से बिहार के बेगूसराय के रहने वाले हैं। अगर बात करें इनके कार्यकाल की तो 1994 बैच के आईपीएस अफसर अखिल कुमार यूपी के लखनऊ, गाजियाबाद, अलीगढ़, कन्नौज, अमरोहा में एसपी, एसएसपी के रूप में काम कर चुके हैं। अपने काम की वजह से उन्हें कई बार सरकार से सम्मानित भी किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *