अमेरिका के अलबामा में 27 जून से 6 जुलाई 2025 तक आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाड़ियों ने बेमिसाल प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। यूपी पुलिस की टीम ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कुल 95 पदक जीतकर न केवल राज्य का, बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ाया। इन पदकों में 45 गोल्ड, 34 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
43 लोगों की टीमों मे लिया था भाग
इस वैश्विक आयोजन में 63 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, लेकिन भारत की ओर से जो खास बात रही, वो थी यूपी पुलिस की 43 सदस्यीय टीम का जबरदस्त प्रदर्शन। उनकी मेहनत, फिटनेस, समर्पण और अनुशासन ने उन्हें इस मंच पर उत्कृष्टता के मुकाम तक पहुंचाया। पूरे टूर्नामेंट में भारत ने कुल 560 पदक जीते और पदक तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा।
डीजीपी ने दी बधाई
डीजीपी राजीव कृष्ण ने इस सफलता पर पूरे विभाग को बधाई दी और इसे यूपी पुलिस के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी न केवल खेल में, बल्कि सेवा और अनुशासन में भी रोल मॉडल हैं। यह सफलता महज़ खेल जीतने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दर्शाती है कि यूपी पुलिस के जवान हर चुनौती में अव्वल रहने का माद्दा रखते हैं।

उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई ‘कुशल खिलाड़ी योजना’ को दिया, जिसने पुलिस बल में छिपी खेल प्रतिभाओं को उभारने का अवसर दिया। बेहतर ट्रेनिंग, संसाधनों में सुधार, खेल के अनुकूल वातावरण और प्रेरणादायक प्रोत्साहन भत्तों ने इस उपलब्धि को संभव बनाया।
टीम ने एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, शूटिंग, स्विमिंग, जूडो, बैडमिंटन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह सफलता यूपी पुलिस की बहुआयामी क्षमताओं का प्रमाण है — वे न केवल सुरक्षा के क्षेत्र में निपुण हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय खेल मंचों पर भी देश का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम हैं।