5 हत्याओं के आरोपी मोहम्मद बदर का UP POLICE ने जारी किया पोस्टर, इनाम की भी हुई घोषणा

Share This

 

लखनऊ में पत्नी और चार बेटियों की हत्या का आरोपी मोहम्मद बदर अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का पोस्टर जारी किया है. लखनऊ पुलिस ने आरोपी मोहम्मद बदर का पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में आरोपी की दाढ़ी-मूंछ और क्लीन शेव में बदर की तस्वीर जारी की गई है. बदर की सूचना देने वाले को उचित नाम देने की घोषणा की. हत्या के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस को उसकी तलाश है.

पांच हत्याओं की खबर से पूरे शहर में

दरअसल लखनऊ में होटल शरणजीत में आरोपी मोहम्मद बदर ने अपने बेटे अरशद के साथ मिलकर पत्नी और चार बेटियों की हत्या कर दी थी. नए साल एक साथ पांच हत्याओं की खबर से पूरे शहर में सनसनी मच गई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ़्तार कर लिया था लेकिन, पिता बदर तब से ही फरार चल रहा है. पुलसि उसकी तलाश में आगरा, फिरोजाबाद समेत कई जगह पर दबिश दे चुकी है लेकिन आरोपी का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. इस हत्याकांड के बाद आरोपी अरशद का वीडियो भी सामने आया था जिसमें उसने पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके घर को हड़प लेने का दावा किया था. पुलिस के मुताबिक मोहम्मद बदर ने हत्या के बाद अपने कुछ जान पहचानवालों से बात भी की थी. जिसके बाद वो मौके से फरार हो गया. हत्या के आठ दिन गुजर जाने के बाद भी बदर का कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने इस मामले में दो पड़ोसियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

हत्या के बाद उन्होंने वीडियो भी बनाया

बता दें कि आगरा का रहने वाला मोहम्मद बदर अपनी पत्नी, चार बेटियों और एक बेटे अरशद के साथ लखनऊ नया साल मनाने आया था. 31 दिसंबर की रात को पिता और बेटे ने मिलकर पांचों की हत्या कर दी. हत्या के बाद उन्होंने वीडियो भी बनाया था. वारदात के बाद अरशद ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया लेकिन बदर भाग गया था. अरशद ने हत्या के पीछे पड़ोसियों को ज़िम्मेदार बताया लेकिन उसकी कहानी पुलिस के गले नहीं उतर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने और हाथ की नसें कटने से अत्यधिक ख़ून बहने की बात सामने आई है. पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *