आज पूरे प्रदेश में दिवाली की धूम है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है। डीजीपी राजीव कृष्ण के निर्देश पर प्रदेश भर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। भीड़-भाड़ वाले बाजारों, घाटों, रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों पर सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सभी जिलों में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां पहले ही रद्द कर दी गई थीं।
डीजीपी ने दिया था आदेश
डीजीपी ने आदेश दिया है कि हर जिले में फुट पेट्रोलिंग, पिकेट ड्यूटी, यूपी-112 की त्वरित प्रतिक्रिया टीम और एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय रखा जाए। बाजारों में ड्रोन कैमरों से निगरानी के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके साथ ही शरारती तत्वों पर नजर रखने और किसी भी विवाद को समय रहते शांतिपूर्वक सुलझाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाए रखने को कहा गया है।
दिवाली के साथ-साथ आगामी भैयादूज और गोवर्धन पूजा को देखते हुए घाटों और नदियों के किनारे जल पुलिस, गोताखोरों और बाढ़ राहत पीएसी की तैनाती की गई है। डीजीपी ने स्पष्ट किया कि बिना समुचित पुलिस प्रबंध के किसी भी शोभायात्रा या जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इंटरनेट पर रखी जा रही निगरानी
पटाखों की दुकानों के लिए अस्थायी लाइसेंस, अग्निशमन प्रबंध और घनी आबादी से दूर दुकानों की स्थापना जैसे सभी निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए थे। इंटरनेट मीडिया की कड़ी निगरानी की जा रही है और किसी भी भ्रामक या अफवाह फैलाने वाली सूचना पर तत्काल कार्रवाई भी हो रही है। पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को खुद संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा करने आज फील्ड पर उतरे हुए हैं।