उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में इस महीने महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं। विभाग में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के रिटायरमेंट के कारण रिक्तियों को भरने के लिए प्रमोशन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस महीने उत्तर प्रदेश संवर्ग के दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सेवानिवृत्त होंगे। इनमें डीजी रैंक के अभय कुमार प्रसाद (1991 बैच, RR) और एसपीएस रैंक के शैलेंद्र कुमार राय शामिल हैं। इनके सेवानिवृत्त होने के बाद डीजी रैंक में रिक्ति आएगी।
लिस्ट में इनका नाम भी शामिल
डीजी रैंक के रिक्त पद को भरने के लिए ग्रुप सदस्य 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी डीके ठाकुर को डीजी रैंक पर प्रमोट किया जाएगा। यह प्रमोशन विभाग में अनुभव और योग्यता के आधार पर किया गया है।
इसके अलावा, अगले महीने 1990 बैच की तिलोत्तमा वर्मा के रिटायरमेंट के बाद ग्रुप सदस्य 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी सुजीत पांडेय को डीजी रैंक पर प्रमोट किया जाएगा। इससे यूपी पुलिस में डीजी स्तर पर नई नेतृत्व टीम का गठन होगा और संगठन की कार्यकुशलता में वृद्धि होगी।
अनुभव के आधार पर होगा प्रमोशन
इन बदलावों के साथ ही विभाग ने बताया है कि प्रमोशन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और अनुभव आधारित रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नए डीजी अपने विभागीय और प्रशासनिक जिम्मेदारियों को संभालेंगे। विभाग के सूत्रों के अनुसार, इन प्रमोशनों से न केवल पुलिस बल के नेतृत्व में मजबूती आएगी, बल्कि युवा अधिकारियों के लिए भी प्रेरणा का काम होगा।