यूपी में आईपीएस अधिकारियों के तबादले, डीजी आनंद कुमार की वापसी

उत्तर प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। यूपी 112 के एडीजी हटा दिए गए हैं। उनकी जगह नीरा रावत को जिम्मेदारी मिली है। वहीं, डीजी आनंद कुमार ने वापसी की है। उन्हें सीबीसीआईडी में तैनात किया गया है।

IPS प्रवीण मधुकर पवार 5 साल के लिए CBI के ज्वाइंट डायरेक्टर नियुक्त

आईपीएस अधिकारी प्रवीण मधुकर पवार को पांच साल के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के संयुक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। आधिकारिक बयान में कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने प्रवीण मधुकर पवार, आईपीएस को संयुक्त निदेशक, सीबीआई के पद पर नियुक्ति की तारीख से पांच साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

इस साल मई की शुरुआत में, केंद्र ने कर्नाटक के मौजूदा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीण सूद को दो साल की अवधि के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का अगला निदेशक नियुक्त किया था। सूद ने 25 मई को वर्तमान सीबीआई प्रमुख सुबोध कुमार जयसवाल का कार्यकाल पूरा होने के बाद कार्यभार संभाला।

आपको बता दें कि सीबीआई निदेशक का चयन दो साल के निश्चित कार्यकाल के लिए एक पैनल द्वारा किया जाता है, जिसमें प्रधानमंत्री, सीजेआई और लोकसभा में विपक्ष के नेता शामिल होते हैं। नियुक्ति का कार्यकाल अधिकतम 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है।

UP के तेज तर्रार IPS अधिकारी ANANT DEV को UP STF में मिली DIG के पद पर अहम जिम्मेदारी

 

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी ANANT DEV को UP STF में DIG के पद पर नियुक्त किया है, आईपीएस अनंत देव 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान DIG रेलवे प्रयागराज के साथ ही साथ UP STF में अटैच था जहां अतीक अहमद केस में इनकी अहम भूमिका बताई जाती है।

https://x.com/policemedianews/status/1715211650796531851?s=20

कौन हैं IPS अनंत देव

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अनंत देव 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. फतेहपुर के रहने वाले अनंत देव 1991 में पुलिस सेवा में आए थे और लंबे समय तक एसटीएफ में एएसपी के पद पर तैनात रहे थे. वह कुख्यात ददुआ और ठोकिया को मुठभेड़ में मार गिराने वाली एसटीएफ टीम का हिस्सा रहे हैं. यूपी पुलिस के मशहूर अनंत देव तिवारी जब भी किसी केस की जांच टीम का हिस्सा रहते हैं, सुर्खियों में बने रहते हैं. फतेहपुर के अनंत देव तिवारी 1987 बैच में पीपीएस में भर्ती हुए. एसएसपी अनंत देव तिवारी के पिता पेशे से कथावाचक रहे. अनंत पीपीएस संवर्ग से पदोन्नत होकर 2006 में आईपीएस अधिकारी बने. वे 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. पीपीएस अधिकारी सर्कल, जिला, रेंज, जोनल और राज्य स्तर पर विभिन्न पदों पर रहते हैं. इनका काम व्यवस्था बनाए रखना, कानून लागू करने, अपराध को रोकने और उसका पता लगाने का होता है. मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि अनंत देव तिवारी 150 से ज्यादा खुंखार अपराधियों का एनकाउंटर करने वाली टीम में शामिल रहे. वे 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अनंत पीपीएस संवर्ग से पदोन्नत होकर 2006 में आईपीएस अधिकारी बने.

कुख्यात ददुआ और ठोकिया को मुठभेड़ में

अनंत देव एसटीएफ में तैनात रहे. उन्होंने एएसपी के पद पर रहते हुए कई कुख्यात अपराधियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई. लेकिन कई बार उनका नाम विवादों में रहा. उस समय एसटीएफ टीम का हिस्सा रहे अनंत देव कुख्यात ददुआ और ठोकिया को मुठभेड़ में मार गिराने वाली एसटीएफ टीम का हिस्सा रहे हैं. कुख्यात ददुआ और ठोकिया को मारने में आईपीएस अनंत देव की अहम भूमिका बताई जाती है.