उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस बल के साहसिक और असाधारण कार्यों को सम्मानित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने गृह विभाग को प्रस्ताव भेजकर 10 पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री वीरता पदक से सम्मानित किए जाने की संस्तुति की गई थी। जिसका ऐलान आज हो गया है । ये पुलिसकर्मी खतरनाक अभियानों और जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में अद्वितीय बहादुरी का परिचय देने वाले जांबाज़ अधिकारी और जवान हैं।
सम्मान में मिलता है ये
मुख्यमंत्री वीरता पदक पाने वाले पुलिसकर्मियों को पदक, प्रशस्ति पत्र और एक हजार रुपये प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह सम्मान उन पुलिसकर्मियों को दिया जाता है, जिन्होंने कर्तव्य पालन के दौरान जान जोखिम में डालकर अपराधियों से मुकाबला किया और कानून-व्यवस्था को मजबूत किया।
इनको मिला सम्मान
निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर (बुलंदशहर),
उपनिरीक्षक केशव शांडिल्य (एसटीएफ),
राहुल कुमार (एसटीएफ),
उपनिरीक्षक अजय कुमार वर्मा (मथुरा),
उपनिरीक्षक घनश्याम यादव (एसटीएफ),
मुख्य आरक्षी रणधीर सिंह (एसटीएफ),
आरक्षी अमित त्रिपाठी (एसटीएफ),
निरीक्षक अमित (एसटीएफ),
निरीक्षक मनीष बिष्ट (कमिश्नरेट गाजियाबाद),
उपनिरीक्षक अवनीश कुमार त्यागी