बरेली: दारोगा पर लगा महिला सिपाही को परेशान करने का आरोप, SSP ने किया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश में कुछ पुलिसकर्मी लोगों की मदद को दिन-रात एक कर रहे हैं, लेकिन वहीं कुछ पुलिसकर्मी बाकियों की मेहनत पर पलीता लगा रहे हैं। ताजा मामला बरेली जिले का है, जहां एक सब इंस्पेक्टर पर महिला सिपाही के साथ दुर्व्यवहार और परेशान का आरोप लगा है। पीड़िता महिला सिपाही ने शिकायत की थी कि आरोपी दरोगा उसे अक्सर परेशान करता था।उसे आपत्तिजनक व्हाट्सऐप मैसेज किया करता था। इस मामले का संज्ञान जब जिले के एसएसपी ने लिया तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से उसे सस्पेंड कर दिया।

सीधा एसएसपी से की शिकायत

जानकारी के मुताबिक, बरेली जिले में तैनात एक महिला सिपाही ने अपनी शिकायत में एसएसपी को बताया कि भमोरा खाने में तैनात एसआई चंद्रपाल सिंह ने उसके साथ दुर्व्यवहार कर रहा था। वो उसके फोन पर “अशोभनीय संदेश” भेज रहा था। जैसे ही एसएसपी ने मामले का संज्ञान लिया तो उन्होंने भमोरा थाने के एसएचओ को इस मामले की जांच करने का आदेश दिया था। इस जांच में सभी आरोप सही पाए गए हैं।

रिपोर्ट में हुआ खुलासा

एसएचओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि चंद्रपाल सिंह ने व्हाट्सऐप पर कई आपत्तिजनक मैसेज किए थे। अपनी आधिकारिक जिम्मेदारियों के विपरीत काम करते हुए “पुलिस की छवि खराब की” है। इस रिपोर्ट के बाद एसएसपी ने शनिवार रात आरोपी सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही एसएसपी ने साफ तौर पर कहा है कि इस तरह का अपराध कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Gorakhpur: दबिश के दौरान दरोगा ने की महिला सिपाही से बदसलूकी, हुआ सस्पेंड

जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिन-रात मेहनत करके कई अभियान चला रही है वहीं कुछ पुलिसकर्मी उनकी मेहनत पर पलीता लगा रहे हैं। मामला गोरखपुर जिले का है जहां एक दरोगा ने दबिश के दौरान महिला सिपाही से ही बदसलूकी कर दी। जब मामला अफसरों तक पहुंचा तो दरोगा को निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई। एसएसपी का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला गोरखपुर जिले के सिकरीगंज थाने का है। जहां सिकरीगंज इलाके में महिला अपराध से जुड़े एक मामले में पिछले दिनों थाने पर तैनात दरोगा सरवर आलम दो महिला कांस्टेबल के साथ दबिश देने दूसरे जिले में गए थे। महिला सिपाही का आरोप है कि इसी दबिश के दौरान दरोगा ने उन के साथ बदसलूकी की। महिला कांस्टेबल ने इसकी शिकायत थानेदार से की थी। थानेदार के बाद मामला सीओ तक पहुंचा और फिर एसएसपी तक।

शुरू हुई विभागीय जांच

जिसके बाद एसएसपी ने सीओ की रिपोर्ट के आधार पर दरोगा सरवर आलम को सस्पेंड कर दिया। दरोगा के निलंबन के बाद उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि यदि मामला सही पाया जाता है तो दरोगा के खिलाफ आगे और सख्त कार्रवाई हो सकती है।