167 डिप्टी एसपी और सीओ केे ट्रांसफर लिस्ट ने सवाल किए खड़े….5,10,15,21,26,33,36,61,74 नंबर वालों को उसी जनपद में कैसे मिली पोस्टिंग

उत्तर प्रदेश में हर बार की तरह चुनावी गैम से पूर्व पुलिस विभाग में बंपर स्तर के तबादलों की लंबी फेहरिस्त तैयार कर कुर्सियों पर जमें पुलिसकर्मियों को यहां वहां किया गया है। ऐसे में जहां छोटे स्तर पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए जिला अधिकारियों द्वारा तबादला एक्सप्रेस को हरी झंडी कई बार दिखाई गई तो, वहीं दूसरी तरफ समय समय पर आईपीएस अधिकारियों के तबादलों ने भी खलबली मचा दी। निरंतर पुलिस विभाग में होते तबादले इस बात की तरफ यह भी संकेत करते दिखाई दे रहे हैं कि आने वाले चुनावी मौसम से पहले अभी कई अन्य आईपीएस अधिकारियों के माथे पर तबादले को लेकर चिंता की लकीरे बनी हुई हैं। ऐसे में योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने ट्रांसफर फार्मूले के पैंतरे को आजमाते हुए यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है।

167 डिप्टी एसपी और सीओ का तबादला

पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। जिसमें बुधवार को 167 डिप्टी एसपी और सीओ का ट्रांसफर किया गया। इस फरमान के तहत पुलिस विभाग में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त/पुलिस उपाधीक्षकों के बंपर तबादलने की सूची जारी की गई है। लेकिन जारी की गई डिप्टी एसपी तबादला लिस्ट ने कहीं ना कहीं एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं वजह साफ क्योंकि सीरियल नम्बर 5, 10, 15, 21, 26, 33, 36, 61, 74 नम्बर वालों को उसी जनपद में पोस्टिंग मिली है जहां उनकी पहले तैनाती थी।

तबादले
यूपी पुलिस

IMG 20231213 175656 IMG 20231213 175653 IMG 20231213 175610

कई नाम ऐसे जिन्हें मिली उसी जिले में तैनाती

तबादला लिस्ट में इन नंबरों पर गौर किया जाए तो इन संख्याओं में छीपे जो नाम है उन्हे उसी जिले में ही पोस्टिंग मिलना सिफारिश या मलाईदार ठीकानों की तरफ इशारा कर रहा है। कयासत यह भी लगाए जा रहे हैं कि कहीं उसी जिले में पोस्टिंग पाने के लिए कोई बड़ा खेल तो नहीं खेला गया, या फिर अधिकारियों की रहमत का कर्म है, वजह चाहे तो भी हो लेकिन इस बार हुए इन तबादलों ने कहीं ना कहीं अपनी तरफ ध्यान खिंच ही लिया है। अब देखना यह होगा की आखिर किसी बड़े अधिकारी की पैनी नजर इन अंकित नामों पर पढ़ती है या फिर इन चुनिंदा नामों पर रहमो कर्म ऐसे ही बरकरार रहेगा

इन्हे किया ईधर से ऊधर

ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक, हीरालाल कन्नौजिया सीओ बहराइच बनाए गए हैं। वहीं कमलेश कुमार सीओ कन्नौज, देवेंद्र सिंह CO कानपुर देहात बनाए गए है। राजवीर सिंह बांदा, विजय पाल सिंह को मैनपुरी में तैनाती दी गई है। वहीं रविकांत पराशर सहारनपुर, राममोहन शर्मा औरैया भेजे गए है।

UP Police Transfer: 167 डिप्टी एसपी और सीओ की एक झटके में बदल गई कुर्सी

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है. बता दें कि बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों के फेरबदल किए गए हैं. योगी सरकार ने बुधवार को पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले कर दिए है. जारी हुई तबादला सूची में 167 डिप्टी एसपी और सीओ के नाम शामिल हैं.

तीन आईएएस भी शामिल…

योगी सरकार ने मंगलवार शाम बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. इसके साथ ही 3 आईएएस (IAS) अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं. आईएस ट्रांसफर लिस्ट में अजय कुमार गौतम ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट कानपुर को CDO इटावा की जिम्मेदारी सौंपी गई है, तो वहीं अभिषेक कुमार (IAS 2020) ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट जालौन को CDO हापुड़ बनाया गया है. इसके अलावा 2011 आईएएस बैच के अधिकारी पुलकित खरे ग्रेटर नोएडा को प्रतीक्षारत किया गया है.

मिली ये जिम्मेदारी…

लखनऊ में 4 एडीसीपी में भी कुछ तबादले हुए हैं. एडीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव प्रोटोकॉल का साथ पश्चिमी जोन का चार्ज भी देखेगे. एडीसीपी जया शांडिल्य महिला अपराध के साथ प्रोटोकॉल का काम देखेगी. कृपा शंकर को एडीसीपी हाईकोर्ट सुरक्षा बनाया गया. एडीसीपी अशोक कुमार को हाईकोर्ट सुरक्षा से मुख्यालय अपराध शाखा भेजा गया है.

देखिए पूरी लिस्ट…

 

IPS अधिकारियों के बाद 42 ASP का तबादला…चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर अधिकारी ईधर से ऊधर

पिछले दिनों वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद शासन ने 42 अपर पुलिस अधीक्षकों (एएसपी) स्तर के पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए हैं।

 

राजधानी स्थित यूपी-112, सीबीसीआईडी मुख्यालय और प्रशिक्षण मुख्यालय में नए एएसपी की तैनाती के अलावा आठवीं वाहिनी पीएसी, बरेली और 25वीं वाहिनी पीएसी, रायबरेली में नए उपसेनानायक भेजे गए हैं।

यहां देखें एएसपी की नई तैनाती की लिस्ट

नाम – वर्तमान तैनाती – नई तैनाती

 

मार्तण्ड प्रकाश सिंह – एएसपी नगर, मथुरा – एएसपी पश्चिमी, हरदोई

डाॅ. प्रवीन रंजन सिंह – एएसपी नगर, बिजनौर – एएसपी दक्षिणी, सीतापुर

राम मोहन सिंह – एएसपी यातायात, बरेली – एएसपी ग्रामीण, बदायूं

संजीव कुमार बाजपेयी – एएसपी ग्रामीण, शाहजहांपुर – एएसपी नगर, बिजनौर

आनंद कुमार द्वितीय – एएसपी सुरक्षा, मथुरा – अपर पुलिस उपायुक्त, गाजियाबाद

संसार सिंह – एएसपी, रामपुर – एएसपी, कन्नौज

दीपेन्द्र नाथ चौधरी – एएसपी, बस्ती – एएसपी, देवरिया

संतोष कुमार सिंह प्रथम – एएसपी, संत कबीर नगर – एएसपी, शामली

शिवराज – एएसपी, गोंडा – एएसपी यातायात, बरेली

राजेश कुमार सोनकर – एएसपी, देवरिया – उपसेनानायक, आठवीं वाहिनी पीएसी, बरेली

मनोज कुमार अवस्थी – एएसपी उत्तरी, गोरखपुर – एएसपी ग्रामीण, शाहजहांपुर

डॉ. अरविन्द कुमार – एएसपी, कन्नौज – एएसपी नगर, मथुरा

संजय राय – एएसपी, अंबेडकरनगर – एएसपी पश्चिमी, प्रतापगढ़

नरेन्द्र प्रताप सिंह द्वितीय – एएसपी दक्षिणी, सीतापुर – एएसपी ग्रामीण, मुजफ्फरनगर

शशि शेखर सिंह – एएसपी, उन्नाव – एएसपी, संत कबीर नगर

मनीष कुमार मिश्र – एएसपी, बागपत – अपर पुलिस उपायुक्त, गौतम बुद्ध नगर

जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव – एएसपी यातायात, मेरठ – एएसपी उत्तरी, गोरखपुर

ओम प्रकाश द्वितीय – एएसपी, शामली – एएसपी, बस्ती

अतुल कुमार श्रीवास्तव – एएसपी ग्रामीण, मुजफ्फरनगर – एएसपी, रामपुर

ओम प्रकाश द्वितीय – एएसपी, शामली – एएसपी, बस्ती

अतुल कुमार श्रीवास्तव – एएसपी ग्रामीण, मुजफ्फरनगर – एएसपी, रामपुर

रोहित मिश्र – एएसपी पश्चिमी, प्रतापगढ़ – एएसपी ग्रामीण, बुलंदशहर

शिवराम यादव – एएसपी, आगरा – अपर पुलिस उपायुक्त, प्रयागराज

विशाल पांडेय – एएसपी, गौतम बुद्ध नगर – एएसपी, अंबेडकरनगर

चिरंजीव नाथ सिन्हा – एएसपी, लखनऊ – एएसपी उत्तरी, बाराबंकी

अखिलेश सिंह – एएसपी, लखनऊ – एएसपी, उन्नाव

अशोक कुमार वर्मा – प्रथम – एएसपी प्रयागराज – एएसपी, कौशांबी

संजय कुमार – चतुर्थ – उप सेनानायक 30वीं वाहिनी पीएसी, गोंडा – एएसपी, बागपत

राघवेन्द्र कुमार मिश्र – एएसपी यूपीपीसीएल, वाराणसी – एएसपी यातायात, मेरठ

राधेश्याम राय – एएसपी प्रशिक्षण मुख्यालय, लखनऊ – एएसपी, गोंडा

बजरंग बली – एएसपी ग्रामीण, बुलंदशहर – एएसपी सुरक्षा, मथुरा

राहुल मिठास – एएसपी कानपुर नगर – एएसपी, मैनपुरी

रामानन्द प्रसाद कुशवाहा – अपर पुलिस उपायुक्त, गाजियाबाद – एएसपी नगर, बहराइच

शंकर प्रसाद – उपसेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी, बाराबंकी – एएसपी नगर, बुलंदशहर

जितेन्द्र कुमार – प्रथम – एएसपी/स्टाफ अफसर एडीजी बरेली जोन, बरेली – एएसपी दक्षिणी, गोरखपुर

अरुण चन्द्र – एएसपी, आगरा – एएसपी, सुलतानपुर

योगेन्द्र सिंह – प्रथम – पुलिस उपाधीक्षक/एएसपी, एओओ के पद से लोकायुक्त हेतु स्थानांतरणाधीन – एएसपी अपराध, एटा

अनुराग सिंह – उपसेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी, इटावा – एएसपी सुरक्षा, गोरखपुर

दुर्गेश कुमार सिंह – एएसपी पश्चिमी, हरदोई – एएसपी पूर्वी, प्रतापगढ़

अखंड प्रताप सिंह – एएसपी, पीटीएस उन्नाव – एएसपी (चुनाव प्रकोष्ठ) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ

भीम कुमार गौतम – एएसपी पीएसी मुख्यालय, लखनऊ – एएसपी यूपी – 112, लखनऊ

समर बहादुर – एएसपी, कौशांबी – एएसपी यूपीपीसीएल, वाराणसी

अजय प्रताप – एएसपी ग्रामीण, बदायूं – उपसेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी, रायबरेली

अजय कुमार सिंह – एएसपी पीटीएस सुलतानपुर – एएसपी सीबीसीआईडी मुख्यालय, लखनऊ।

कौन हैं IPS Somendra Meena जिन्हें महराजगंज का बनाया गया नया पुलिस कप्तान

उत्तर प्रदेश कैडर के आपीएस अधिकारी सोमेन्द्र मीणा को महराजगंज जनपद का नया पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है। 32 वर्षीय आईपीएस सोमेन्द्र मीणा इससे पहले यूपी पुलिस में कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। महराजगंज के पुलिस अधीक्षक का जिम्मा संभालने से ठीक पहले वे आगरा में पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के पद पर तैनात रहे हैं।

कौन है महराजगंज के नये एसपी सोमेन्द्र मीणा

1) सोमेन्द्र मीणा वर्ष 2017 बैच के IPS अधिकारी हैं और उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर मिला हुआ है। आईपीएस अफसर के रूप में उनकी पहली नियुक्ति 18 दिसंबर 2017 को हुई थी।

2) 2 जुलाई 1992 को जन्में सोमेन्द्र मीणा मूल रूप से राजस्थान के करौली जिले से हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा नवोदय विद्यालय सवाई माधोपुर से हुई।

3) उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के किरोड़ीमल कॉलेज से भूगोल में स्नातक की डिग्री ली। डीयू में पढ़ाई के दौरान विभिन्न क्विज प्रतियोगिताओं और ‘मानचित्रों द्वारा भूगोल’ की प्रतियोगिताओं के वे प्रथम विजेता रहे।

4) आईपीएस सोमेंद्र मीणा की पहली तैनाती इंस्पेक्टर, एत्मादपुर थाना, आगरा के रूप हुई। इस पद पर वह यहां 6 महीने तक रहे।

5) वह प्रयागराज में सहायक पुलिस अधीक्षक के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं।

6) प्रयागराज से प्रोन्नत होकर उनको कानपुर में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन के पद पर पदस्थापित किया गया। जहां उन्होंने गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपियों पर सख्ती के साथ कार्रवाई की और चोर, लुटेरे, बदमाशों को जेल की सीखचों के पीछे भिजवाया।

7) उनकी तैनाती के दौरान एक बार प्रधानमंत्री कानपुर दौरे पर आये और पीएम का अचानक हेलीकॉप्टर को छोड़ सड़क मार्ग से अगले गंतव्य तक जाना तय हुआ। पीएम के काफिले की जिम्मेदारी अचानक उन पर आ पड़ी। बताया जाता है कि उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार कर बखूबी निभाया।

अपराधियो के खिलाफ सख्ती के लिये चर्चित सोमेन्द्र मीणा को जनपद का जिम्मा ठीक ऐसे वक्त सौंपा गया है, जब महराजगंज में भारत-नेपाल सीमा तस्करों की गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है। हाल के दिनों से महराजगंज पुलिस और एसएसबी सीमा पर तस्करी के कई मामलों का पर्दाफाश भी कर चुकी है। ऐसे में सीमा पर चली आ रही तस्करी को रोकना और महराजगंज की कानून व्यवस्था को अव्वल और आदर्श बनाये रखना उनकी सबसे बड़ी चुनौती हो सकती है।

कानून व्यवस्था को चुस्त करने के लिए SP ने दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस… 15 निरीक्षक व उप निरीक्षकों को किया इधर से उधर

उत्तर प्रदेश में इस समय जहां लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है तो ऐसे में चुनावों से पूर्व कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाए रखने के लिए कई जिलों में लंबे समय से एक ही थाने व चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मियों के तबादले कर उन्हें ईधर ऊधर किया जा रहा है। खबर यूपी के गाजीपुर से है, जहां एसपी ओमवीर सिंह ने 15 निरीक्षक व उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

यहां देखें किसे मिली कहां तैनाती

एसपी द्वारा जारी तबादला एक्सप्रेस की सूची में निरीक्षक दीनदयाल पांडे को पुलिस लाइन से गाजीपुर कोतवाली की कमान सौंपी गई है वही सदर कोतवाली की कमान संभाल रहे अशेषनाथ सिंह गैर जनपद के लिए पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है। वही निरीक्षक श्याम जी यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक जमानिया की कमान सौंपी गई है वहीं प्रभारी निरीक्षक जमानिया महेंद्र सिंह को प्रभारी निरीक्षक सैदपुर बनाया गया है वहीं निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय को गहमर से प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर की कमान सौंपी गई है वही प्रभारी डीसीआरबी अशोक कुमार मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक गहमर की कमान सौंपी गई है वहीं उप निरीक्षक कमलेश कुमार को पुलिस लाइन से थाना अध्यक्ष शादियाबाद का प्रभार दिया गया है वही उप निरीक्षक कृपेंद्र प्रताप सिंह को थाना अध्यक्ष बहरियाबाद से पुलिस लाइन के लिए स्थानांतरित किया गया है वहीं उप निरीक्षक राजू त्रिपाठी चौकी प्रभारी विशेश्वरगंज को थाना अध्यक्ष रेवतीपुर तथा उप निरीक्षक शैलेश मिश्रा को थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर से पीआरओ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं उप निरीक्षक वागीश विक्रम सिंह को मॉनिटरिंग सेल से थाना अध्यक्ष मर्दा की कमान सौंपी गई है वहीं उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह को थाना सुहवल से थाना अध्यक्ष का करीमुद्दीनपुर की कमान सौंपी गई है। वही निरीक्षक वीरेंद्र कुमार प्रभारी यूपी 112 को प्रभारी निरीक्षक बहरियाबाद के कमान सौंपी गई है। वही निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को प्रभारी चुनाव सेल से प्रभारी थाना अध्यक्ष नोनहरा की कमान सौंपी गई है। वहीं उप निरीक्षक भूपेंद्र निषाद चौकी प्रभारी गोरा बाजार को थाना अध्यक्ष नगसर की कमान सौंपी गई है । उप निरीक्षक संतोष राय को थाना अध्यक्ष नोनहरा से थाना अध्यक्ष सुहवल बनाया गया है।