महाकुंभ: भगदड़ में बिछड़ी महिला को UP Police ने परिजनों से मिलाया, भावुक होते हुए कहा ‘धन्यवाद’

महाकुंभ जैसे विशाल धार्मिक आयोजनों में अक्सर भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे मौनी अमावस्या के…

8 हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे माघ मेले की सुरक्षा व्यवस्था की कमान, कराया गया 41 पुलिस चौकियों का निर्माण

यूपी के प्रयागराज जिले में आयोजित होने वाले माघ मेले में सुरक्षा व्यवस्थआ संभालने के लिए यूपी पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। इसके लिए मेले में 45 संवेदनशील स्थानों पर 112 की गाड़ियां तैनात रहेगी। इसके साथ ही बेहतर समन्यवय के लिए मेला क्षेत्र में ही 112 का कंट्रोल रूम भी बनेगा, ताकि अगर कहीं कुछ गड़बड़ हो, तो पुलिस तत्काल प्रभाव से मामले को संभाल ले। पुलिसकर्मियों को ये ट्रेनिंग दी गई है कि वो एक कॉल पर कॉलर तक पहुंच पाएं।

तकरीबन 8 हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

जानकारी के मुताबिक,प्रयागराज के संगम तट पर 15 जनवरी मकर संक्रांति स्नान पर्व से दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक एवं आध्यात्मिक माघ मेले की शुरुआत हो रही है। करीब 54 दिनों तक संगम की रेती पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश और दुनिया के कोने से आस्था की डुबकी लगाने के लिए आएंगे। ऐसे में पुलिस ने पहले ही कमर कस ली है।

सुरक्षा के मद्देनजर इस बार माघ मेला क्षेत्र में करीब आठ हजार पुलिस फोर्स के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात नजर आएंगे। इसके साथ ही पीएसी, आरएएफ और एटीएस का कमांडों दस्ता भी मेले में तैनात रहेगा। वहीं दूसरी तरफ

एलआईयू और आईबी की टीमें भी मेला क्षेत्र की हर गतिविधियों पर नजर रखेंगी। मेले में किसी तरह की संदिग्ध हरकत ना होने पाए, इसलिए मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। एनडीआरएफ से लेकर एसडीआरएफ तक के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगी।

कराया गया 41 पुलिस चौकियों का निर्माण

माघ मेला डीआईजी राजीव नारायण मिश्रा की मानें तो मेला क्षेत्र के छः सेक्टर में करीब 14 पुलिस थाने और 41 पुलिस चौकियों का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही थानों और चौकियों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है। साथ ही सभी थानों पर फायर स्टेशन और वाच टावर भी बनाया गया है। श्रद्धालुओं को किसी तरह किसी असुविधा न हो इसके लिए पुलिस का आचरण और व्यवहार भी बदला हुआ दिखाई देगा। उन्हें मित्र पुलिस की तरह काम करने का आदेश दिया गया है।