Meerut: पीछा कर रहे दारोगा को चोरों ने सीने में मारी गोली, बदमाशों की गिरफ्तारी में जुटी कई टीमें

यूपी में बदमाशों के हौसलें अब इस कदर बुलंद हो गए हैं, कि वो पुलिसकर्मियों पर भी हमला करने के बाज नहीं आ रहे। मामला मेरठ जिले का है, आज सुबह बदमाशों और पुलिस टीम के बीच जमकर गोलीबारी हो गई। इस गोलीबारी में एक दारोगा घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दारोगा को गोली मारने वाले बदमाशों से तीन की पहचान हो भी गई है। पुलिस का कहना है बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मेरठ जिले में कंकरखेड़ा थाना स्थित हाईवे पर आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई। इस दौरान बदमाशों की गोली कंकरखेड़ा हाईवे चौकी इंचार्ज मुनेश के सीने में जा लगी। दारोगा को गोली मारकर बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने गंभीर हालत में घायल दरोगा को गाजियाबाद अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

एसएसपी ने दी जानकारी

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी रोहित सजवाण मेरठ ने बताया कि एक मंडप के बाहर से कुछ बदमाश गाड़ी चुराकर भाग निकले। सूचना मिलने पर कंकरखेड़ा पुलिस ने पीछा शुरू किया। लिसाड़ी गेट से आगे पुलिस और बदमाशों की गाड़ियों में टकराव भा हुआ। इस दौरान फायरिंग की गई, जिसमें बदमाशों की गोली चौकी इंचार्ज को जा लगी। इस घटना में शामिल 3 बदमाशों की पहचान की गई है, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की 4 टीमें लगाई गई हैं।

SP सिटी को मीट माफिया से दोस्ती पड़ गई भाई, एक झटके में हो गया तबादला

मेरठ में SP सिटी पीयूष कुमार सिंह का आज तबादला कर सुल्तानपुर PTS कर दिया गया है। उनकी जगह आयूष विक्रम को एसपी सिटी का कार्यभार सौंपा गया है। जहां पीयूष कुमार सिंह का तबादला हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ चर्चाओं का बाजार भी इस बात से गर्म चल रहा है कि आईपीएस पीयूष को मीट माफिया से दोस्ती भारी पड़ी गई है, या यह कहना भी गलत न होगा की एक आरोपी से दोस्ती का ही खामियाजा है कि उनका तबादला दूसरे जिले में कर दिया है।

दरअसल आईपीएस पीयूष का सुल्तानपुर PTS तबादला होने की असली वजह मीट माफिया के बेटे से दोस्ती बताई जा रही है। सूत्र की माने तो मीट माफिया की पिस्टल को आईपीएस ने “खिलौने” में बदली थी। असली पिस्टल से एक रेस्त्रां मालिक को धमकाया गया था। मीट माफिया के रेपिस्ट बेटे को बचाने का भी प्रयास किया गया था। मीट माफिया की कई कांडों में सरपरस्ती की गई थी। 2 दिन तक हिंदू युवती से रेपकांड को भी दबाया गया था। SSP के दखल के बाद ही रेप का केस दर्ज हो सका था।

मेरठ शहर में मीट कारोबारी का 500 अवैध मीट दुकानों का संचालन है। मीट माफिया के इशारे पर शहर में अवैध मीट शॉप धडल्ले से चल रही है। भाजपा के एक मंत्री ने मीट माफिया की शिकायत की थी। भाजपा नेता ने इस मामले में खुलकर विरोध भी किया था।

मुजफ्फरनगर से प्रमोट होकर मेरठ में एसपी सिटी बने यें IPS अफसर

मुजफ्फरनगर में लंबे समय तक क्षेत्राधिकारी नगर की जिम्मेदारी संभालने वाले आइपीएस अधिकारी आयुष विक्रम सिंह का तबादला मेरठ कर दिया गया है। उन्हें प्रमोट कर मेरठ में एसपी सिटी की जिम्मेदारी मिली है। कांवड़ मेले में उन्होंने नगर क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्रों में जिम्मेदारी संभाली है। इसके साथ ही मुजफ्फरनगर में व्योम बिंदल को सहायक पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर नियुक्त किए गया हैं।

Ips news

सरकार ने तीन आईपीएस और एक पीपीएस का शुक्रवार को तबादला कर दिया। मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह का पीटीएस सुल्तानपुर स्थानांतरण हो गया है। अब आयुष विक्रम सिंह मेरठ के नए एसपी सिटी होंगे। बताया गया कि आईपीएस आयुष विक्रम सिंह मुजफ्फरनगर में सीओ हैं।

बताया गया कि आयुष विक्रम सिंह मेरठ में अंडर ट्रेनी आईपीएस रहे हैं। आयुष विक्रम मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले हैं