छठी वाहिनी पीएसी में वेतन घोटाला, अकाउंट विभाग के में तैनात दारोगा और सिपाही गिरफ्तार

Share This

छठी वाहिनी पीएसी के अकाउंट विभाग में तैनात दो कर्मचारियों को सरकारी धन के गबन के मामले में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में दरोगा लेखा मुकेश कुमार और सिपाही आशीष कुमार शामिल हैं। मुकेश कुमार बागपत के डोलचा बालैनी गांव का रहने वाला है, जबकि आशीष कुमार शामली के पिंडौरा का निवासी है। दोनों पर करीब दस लाख रुपये के गबन का आरोप है।

ये है मामला 

मामले का खुलासा विभागीय ऑडिट के दौरान हुआ, जिसमें वेतन भुगतान से जुड़ी गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। जांच में पाया गया कि वेतन बिल तैयार करते समय तकनीकी तरीकों से हेराफेरी की गई और सरकारी धन को निजी खातों में ट्रांसफर किया गया।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के अनुसार, वर्ष 2019 में दोनों आरोपी पीएसी में नियुक्त हुए थे और अकाउंट शाखा में कार्यरत थे। जांच में सामने आया कि आशीष कुमार ने वेतन से जुड़े बिलों में बदलाव कर लगातार तीन महीनों तक तीन-तीन लाख रुपये और एक अन्य महीने में करीब 1.96 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कराए। इस पूरे खेल में मुकेश कुमार की भूमिका भी सामने आई है।

जब ऑडिट में दस लाख रुपये से अधिक की वित्तीय गड़बड़ी पकड़ी गई तो वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। विभागीय जांच में दोनों के बैंक खातों में संदिग्ध लेनदेन की पुष्टि हुई। इसके बाद पीएसी अधिकारियों ने पल्लवपुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई।

दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी। बैंक खातों के स्टेटमेंट खंगालने पर गबन की पुष्टि हो गई है। पुलिस और पीएसी के अधिकारी अब यह भी जांच कर रहे हैं कि इससे पहले भी इसी तरह की कोई अन्य वित्तीय अनियमितता तो नहीं की गई।

एसपी सिटी ने बताया कि मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जांच का दायरा आगे भी बढ़ाया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *