अलीगढ़ पुलिस लाइन छेरत स्थित नवीन सभागार में रविवार को पुलिसकर्मियों के हितों और कार्यक्षमता को मजबूत करने के उद्देश्य से सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने की।
एसएसपी ने किया संवाद
सम्मेलन के दौरान एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से सीधा संवाद करते हुए उनकी व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याओं को गंभीरता से सुना। आवास, चिकित्सा सुविधाएं, अवकाश व्यवस्था, ड्यूटी प्रणाली सहित विभिन्न प्रशासनिक विषयों पर चर्चा की गई। एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र और प्रभावी समाधान के निर्देश दिए।
उन्होंने पुलिसकर्मियों को अनुशासन, कार्यशैली और जनसंपर्क को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए जनता के साथ संवेदनशील एवं सकारात्मक व्यवहार आवश्यक है।
थानों पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की शिकायत को गंभीरता से सुनकर निष्पक्ष कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही नव-नियुक्त आरक्षियों को प्रशिक्षण में अर्जित ज्ञान और कौशल का व्यवहारिक उपयोग फील्ड ड्यूटी में करने, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों का पालन करने तथा आमजन के प्रति संयमित और सहयोगात्मक रवैया अपनाने की बात कही गई।
अफसर रहे मौजूद
इस अवसर पर एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक, एसपी देहात अमृत जैन, एसपी क्राइम ममता कुरील, सीओ लाइन मयंक पाठक, प्रशिक्षु आईपीएस सम्यक चौधरी, प्रतिसार निरीक्षक अनुभव त्रिपाठी सहित समस्त क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।