ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो होना है। इस बड़े आयोजन में देश-विदेश से मेहमान आएंगे। भीड़ और जाम की आशंका को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ा दी गई है। अब 155 अतिरिक्त पुलिसकर्मी यातायात विभाग में लगाए गए हैं।
इन पुलिसकर्मियों को सेक्टर-108 स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय में खास ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्हें ट्रैफिक संकेतों, नियमों, प्राथमिक उपचार और संवाद की तकनीक सिखाई जा रही है। विदेशी मेहमानों को देखते हुए पुलिसकर्मियों को अंग्रेज़ी और अन्य भाषाओं का भी अभ्यास कराया जा रहा है।
मैदान पर हो रहा अभ्यास
केवल क्लासरूम ही नहीं, बल्कि शहर के चौराहों पर खड़े करके भी पुलिसकर्मियों को सिखाया जा रहा है कि भीड़ को कैसे नियंत्रित करना है। अधिकारियों की मौजूदगी में उनका पूरा प्रैक्टिकल कराया जा रहा है, ताकि शो से पहले ही वे ट्रैफिक मैनेजमेंट की असली स्थिति से गुजर सकें।
कार्यक्रम स्थल के आसपास पांच किलोमीटर की परिधि में 400 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। बाकी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी अलग-अलग पॉइंट्स पर होगी। शो में 80 देशों से प्रतिनिधि आने वाले हैं और रूस को पार्टनर देश बनाया गया है, इसलिए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर सबसे ज्यादा जोर है।
गाड़ियों की पार्किंग के लिए विशेष जगहें बनाई गई हैं। बारिश या खराब मौसम की स्थिति में बैकअप प्लान भी तैयार किया गया है। महिला पुलिसकर्मी भी ड्यूटी पर रहेंगी और उन्हें भी बराबर की ट्रेनिंग दी जा रही है।
क्या है पुलिस कमिश्नर का कहना
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के मुताबिक, इतने बड़े आयोजन में ट्रैफिक व्यवस्था सबसे बड़ी चुनौती है। लोगों को जाम से राहत देने और मेहमानों को सुरक्षित माहौल देने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।