श्रावण कांवड़ यात्रा में मेरठ की महिला पुलिस बनेगी सुरक्षा की सशक्त ढाल, SSP ने दिए खास निर्देश

Share This

 

मेरठ में श्रावण मास के दौरान आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा-2025 को सुरक्षित, व्यवस्थित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए तैयारियों का दौर तेज़ हो गया है। इसी कड़ी में शनिवार, 12 जुलाई को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित बहुद्देशीय हॉल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने महिला पुलिसकर्मियों की एक विशेष बैठक को संबोधित किया।

इसलिए आयोजित की गई थी बैठक

जानकारी के मुताबिक, ये बैठक कांवड़ यात्रा में तैनात होने वाली महिला उपनिरीक्षकों, मुख्य आरक्षियों और आरक्षियों को विशेष रूप से दिशा-निर्देश देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। एसएसपी ने अपने संबोधन में कहा कि कांवड़ यात्रा में महिला श्रद्धालुओं की भागीदारी बड़ी संख्या में होती है, ऐसे में महिला पुलिस बल की भूमिका निर्णायक है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक राघवेन्द्र कुमार मिश्र, सीओ एलआईयू प्रीति सिंह, सीओ ऑफिसर सोम्या अस्थाना और प्रशिक्षु सीओ कृष राजपूत भी मौजूद रहे।

दिए ये निर्देश 

* ड्यूटी के दौरान सतर्कता, अनुशासन और समयबद्धता प्राथमिकता में रहे।

* महिला श्रद्धालुओं को जरूरत पड़ने पर तुरंत सहायता और सुरक्षित माहौल प्रदान किया जाए।

* किसी भी अप्रिय स्थिति या आपातकाल में त्वरित निर्णय लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जाए।

* संवेदनशीलता, मानवीयता और संयम को व्यवहार का हिस्सा बनाते हुए काम किया जाए।

* यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं में समन्वय बनाकर कार्य किया जाए।

एसएसपी ने महिला बल का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी इस यात्रा की रीढ़ होंगी। आपकी सतर्कता और सेवाभाव से न केवल आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी, बल्कि पुलिस विभाग की छवि भी सशक्त होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *