मेहमानों के स्वागत को तैयार लखनऊ पुलिस, तहजीबी अंदाज सिखाने के लिए एक थाना और 10 चौकियां की गईं सक्रिय

Share This

लखनऊ। राजधानी में होने जा रहे भारत स्काउट व गाइड की डायमंड जुबली जम्बूरी के 19वें राष्ट्रीय समारोह को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियों को बेहद सख्ती और संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ाया है। आयोजन में देशभर से आने वाले हजारों प्रतिभागियों को न सिर्फ सुरक्षित माहौल मिले, बल्कि लखनऊ की पहचान मानी जाने वाली तहजीब, नम्रता और अपनापन भी महसूस हो—इसी सोच के साथ पूरी योजना बनाई गई है। पुलिसकर्मियों को इस बार केवल सतर्कता ही नहीं, बल्कि व्यवहारिक सौम्यता का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि मेहमानों पर राजधानी की सकारात्मक छाप पड़े।

आईपीएस ने दी जानकारी

संयुक्त पुलिस आयुक्त बबलू कुमार के अनुसार, आयोजन स्थल को तकनीकी रूप से काफी मजबूत बनाया गया है। पूरे परिसर में लगाए गए सैकड़ों कैमरों की निगरानी एक आधुनिक नियंत्रण कक्ष से की जा रही है, जहाँ लगातार निगरानी दल मौजूद रहेगा। सभी चौकियों और फील्ड टीमों के बीच त्वरित संपर्क के लिए एक विशेष रेडियो व्यवस्था भी स्थापित की जा रही है, जिससे किसी सूचना पर तुरंत कार्रवाई संभव हो सके।

आग जैसी आपात स्थितियों को ध्यान में रखते हुए चार अस्थायी फायर स्टेशन भी स्थापित किए गए हैं। साथ ही दो पीआरवी वाहन लगातार चक्कर लगाकर किसी भी आकस्मिक स्थिति पर तुरंत पहुंचने के लिए तैयार रहेंगे। सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के लिए विशेष सेशन आयोजित किए गए, जिनमें वर्दी की सटीकता, सुव्यवस्थित आचरण, बच्चों से संवाद करने का तरीका और प्रभावी संवाद कला पर अलग से प्रशिक्षण दिया गया।

अस्थायी थाना भी स्थापित

आयोजन क्षेत्र में अस्थायी जम्बूरी थाना स्थापित किया गया है। इसके अलावा दस अतिरिक्त चौकियां बनाई गई हैं, जिनमें दो चौकियां महिला पुलिस बल के लिए निर्धारित हैं। करीब तीन सौ पुलिसकर्मी चौकियों पर निरंतर ड्यूटी देंगे, जबकि पूरे कार्यक्रम क्षेत्र में एक हजार से अधिक पुलिस बल तैनात होगा। यातायात सुचारु रहे, इसके लिए दो सौ से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी स्थल पर लगातार निगरानी बनाए रखेंगे, ताकि पूरा कार्यक्रम बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *