कौशांबी में नवंबर का सड़क सुरक्षा एवं यातायात माह शुरू होते ही पुलिस ने सख्ती का रुख अख्तियार कर लिया है। पहले ही दिन जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया गया और बिना हेलमेट, सीट बेल्ट या अन्य नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई हुई। मंझनपुर चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी का भी बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 500 रुपये का चालान काटा गया।
एसपी ने कहा ये
इस पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने स्पष्ट कहा— “यातायात नियम सबके लिए समान हैं। चाहे आम नागरिक हों या पुलिसकर्मी, कोई भी नियम से ऊपर नहीं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि अभियान का उद्देश्य केवल चालान करना नहीं, बल्कि लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाना है।
डीएम और एसपी ने किया आरंभ
डीएम अमित पाल शर्मा और एसपी राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से ट्रैफिक माह का शुभारंभ किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों और नागरिकों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। डीएम ने कहा कि सड़क पर जिम्मेदारी से वाहन चलाना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जल्दबाज़ी या लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
अभियान के तहत पुलिस ने चेतावनी दी है कि पूरे माह नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। सड़क पर सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।