झांसी में सड़क पर लड़कियों को परेशान करने वाले दो युवक पुलिस के शिकंजे में आ गए। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिखा था कि कुछ लड़के एक युवती के घर के बाहर अश्लील हरकत कर बाइक से भाग निकलते हैं। वीडियो सामने आते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए शोहदों की तलाश शुरू की और आखिरकार दो आरोपी दबोचे गए।
ये है मामला
शहर कोतवाली क्षेत्र के दतियागेट इलाके में बीते दिनों छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ने की शिकायतें मिल रही थीं। स्थानीय लोग आरोप लगा रहे थे कि कुछ मनचले राह चलती युवतियों पर टिप्पणियां करके फरार हो जाते हैं। घटना का वीडियो वायरल होने के बावजूद पीड़िता पक्ष ने शर्म और सामाजिक दबाव के चलते थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी।
इसके बावजूद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एंटी रोमियो टीम को सक्रिय किया। उपनिरीक्षक ओमपाल की अगुवाई में चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक पुलिस की पकड़ में आ गए, जबकि उनका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा। पकड़े गए दोनों मनचलों ने पूछताछ में खुद को शैंकी साहू और प्रिंस वर्मा बताया। फरार युवक का नाम यूडी वर्मा बताया जा रहा है।
मनचलों ने मांगी माफी
थाने में कड़ाई से पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए। पुलिस की कड़ाई देख उनका पूरा तेवर ढीला पड़ गया और बार-बार यह कहते सुनाई दिए— “अब कभी गलती नहीं करेंगे, सभी लड़कियां हमारी बहन जैसी हैं।”
पुलिस का कहना है कि शहर में महिलाओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपियों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है और तीसरे युवक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।