उत्तर प्रदेश में चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले और जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है। सोमवार को अधिकारियों की तैनाती में कई बदलाव हुए, जिनमें कुछ अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई तो कुछ को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
लिस्ट में इनका नाम शामिल
- 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी दिपेश जुनेजा को पुलिस महानिदेशक अभियोजन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ का पद सौंपा गया है। वे पहले पुलिस महानिदेशक अभियोजन के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक सीआईडी का भी अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।
- 1994 बैच के बिनोद कुमार सिंह को पुलिस महानिदेशक सीआईडी के साथ-साथ साइबर क्राइम की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वे पहले पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
- 1997 बैच के रघुवीर लाल को कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर कार्यरत थे।
- 2001 बैच के तरुण गाबा को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ और पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे पहले से पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र की जिम्मेदारी निभा रहे थे।
