दीपावली आते ही यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर, डीजीपी राजीव कृष्ण ने दिए कड़े निर्देश

Share This

दीपावली को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों और कमिश्नरों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि त्योहार के दौरान शांति-व्यवस्था में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 20 अक्टूबर को पड़ रही दीपावली पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए जवानों की छुट्टियां पहले ही रद्द कर दी गई हैं।

डीजीपी ने जारी किया आदेश

डीजीपी ने आदेश दिया है कि सभी जिलों में बाजारों, मंदिरों, घाटों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में नियमित फुट पेट्रोलिंग की जाए। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती हो और वरिष्ठ अधिकारी खुद इन इलाकों का भ्रमण करें। हॉटस्पॉट चिन्हित कर ड्रोन कैमरों से निगरानी कराई जाए ताकि किसी भी शरारती तत्व की गतिविधि पर तुरंत नजर रखी जा सके।

धनतेरस और दीपावली के अवसर पर बाजारों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में भी तैनात किया जाएगा ताकि संदिग्धों पर गोपनीय निगरानी रखी जा सके। डीजीपी ने निर्देश दिया है कि यूपी 112 के वाहन लगातार गश्त करते रहें और पिकेट ड्यूटी को हर सक्रिय स्थान पर लगाया जाए। साथ ही, किसी भी छोटी घटना को भी गंभीरता से लेकर तत्काल कार्रवाई की जाए।

घाटों पर भी हो मुस्तैदी

डीजीपी ने आदेश दिया कि किसी भी विवाद को स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय में सुलझाया जाए और नई परंपराओं की अनुमति बिना पुलिस प्रबंध के न दी जाए। गोवर्धन पूजा और भैयादूज के दौरान नदियों और घाटों पर जल पुलिस व गोताखोरों की तैनाती अनिवार्य होगी। पटाखों की दुकानों को लेकर भी विशेष निर्देश दिए गए हैं — दुकानें आबादी से दूर लगाई जाएं, फायर सेफ्टी के पर्याप्त इंतजाम हों और सभी अस्थायी लाइसेंस नियमों के अनुरूप हों।

साथ ही, सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाने और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं। डीजीपी ने कहा कि दीपावली खुशियों का पर्व है, लेकिन इसके साथ शांति और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *